लेट एक्टर इरफान खान जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया साथ ही वो एक ऐसे भारतीय एक्टर बने जिन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया जो शायद बहुत ही एक्टर कर कम भारतीय पाए है पर 6 महीने पहले उन्होंने बिमारी के चलते इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया पर आज भी वो अपने फैंस और उनके परिवार वालो के दिल में ज़िंदा है।
वैसे कुछ ही दिनों पहले एक्टर के दोस्त चंदन रॉय, इरफान खान की कब्र पर पहुंचे थे जहा पर उन्होंने उनकी कब्र की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी पर उनकी कब्र का हाल देखकर एक्टर के फैन्स काफी दुखी हुए इसके साथ ही फैंस ने उनकी वाइफ पर कई सवाल भी खड़े किए थे लोगो का कहना था की इरफान की कब्र को कम से कम सजा कर रखा जाए।
इसके बाद उनकी पत्नी सुतापा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपना जवाब में लिखा कि औरतों को कब्रिस्तान में जाने की इजाज़त नहीं है पर उन्होंने रात की रानी का पौधा इगतपुरी में लगाया हुआ है जहां इरफ़ान की स्मृति-पट्टिका भी लगायी गयी है इसके साथ ही उनकी संदीदा चीज़ें भी वहां दफ़्नाई गई हैं।
उन्होंने इरफान खान की कब्र की ऩई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है और उसमे उनकी कब्र का रिनोवेशन किया गया साथ ही से गुलाब के फूलों से सजाया हुआ है फोटो को शेयर करते हुए एक इमोशनल फोटो एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है उन्होंने लिखा “मैं आपको कुछ बताऊंगा: हर दिन लोग मर रहे हैं और यह सिर्फ शुरुआत है। हर दिन, अंतिम संस्कार घरों में, नई विधवाओं का जन्म होता है, नए अनाथ। वे हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं, इस नए जीवन के बारे में फैसला करने की कोशिश कर रहा है। फिर वे कब्रिस्तान में, उनमें से कुछ पहली बार। इस पोस्ट को देख सोशल मीडिया पर काफी इमोशनल हो रहे हैं”
अपने और इरफ़ान के रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की “इरफान मेरे लिए बंगाली गाना गाते थे क्योंकि उन्हें पता था कि मुझे बंगाली गानें बहुत पसंद है। इरफान को सोशल परिभाषाओं के अनुसार एक पति, पिता और स्टार के तौर पर परभाषित नहीं किया जा सकता क्योंकि वह हर परिभाषा को पार करते हुए आपको चौंका देते थे। वह मेरे लिए बहुत स्पेशल थे और हमेशा रहेंगे”