बॉलीवुड की दुनिया के खुल रहे हैं राज ,अब इंदर कुमार की पत्नी ने करण जौहर और शाहरुख खान पर लगाए ये बड़े आरोप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत के जाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री के कई सवाल उड़ाए जा रहे है नेपोटिज़्म, वंशवाद और खेमेबाजी जैसे कई मुद्दे सोशल मीडिया पर सभी को लेकर काफी चर्चा हो रही है और अब लेट एक्टर इंदर कुमार जिनकी मौत 2017 में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी अब उनकी पत्नी पल्लवी सराफ ने एक नया खुलासा किया है।

उनके अनुसार डायरेक्टर करण जौहर और एक्टर शाहरुख खान ने पहले इंदर को काम देने का वादा किया था पर बाद में उनका फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया इस बात जिनकर उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर की थी।

उस पोस्ट को शेयर करते हुए वो कहती है “इन दिनों हर कोई वंशवाद की बात कर रहा है सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर नाम कमाया था। 90 के दशक में वह अपने करियर के शीर्ष पर थे। मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। वह पहले से ही छोटे- मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे लेकिन वह अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे। वह करण जौहर के पास गए। मैं भी उनके साथ थी। मेरे सामने यह सब हुआ”

वो आगे कहती है “पल्लवी ने लिखा, उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करण व्यस्त हैं। फिर भी हमने इंतजार किया और जब वह बाहर आए तो उन्होंने इंदर से गरिमा के संपर्क में रहने के लिए कहा। उन्होंने इंदर से कहा कि फिलहाल उनके पास इंदर के लिए कोई काम नहीं है। इंदर ने यही किया अगले 15 दिन तक उनका फोन उठाया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।”

इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से हुई अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया “जीरो के सेट पर वह इंदर से मिले और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते में कॉल करेंगे, क्योंकि इस समय उनके लिए कोई काम नहीं है. बाद में उन्होंने अपनी मैनेजर पूजा से जुड़े रहने के लिए कहा. क्या कोई विश्वास कर सकता है कि इन दो प्रोडक्शन हाउस में कोई काम नहीं था. करण जौहर ने यह कई बार कहा है कि वह स्टार्स के साथ काम करते हैं. खैर मेरे पति स्टार थे, लोग आज भी उनके काम को जानते हैं.”

अपनी पोस्ट में वो आगे लिखती है “वह किस चीज से डरते हैं? क्या हम यह कह सकते हैं कि वह बहुत बुरे इंसान हैं, जो अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं. परिवारवाद को रुकना चाहिए. लोग मर रहे हैं और इन बड़े शॉट्स को अभी भी यह बात समझ में नहीं आ रही और न ही इनपर कोई प्रभाव पड़ रहा है. सरकार को इन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है.”

आपको बता दे की इंदर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आई फिल्म मासूम से की थी जिसके बाद उन्हें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, तुमको ना भूल पाएंगे, कहीं प्यार न जैसी कई फिल्मो में काम करने का मौका मिला था।

source