ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, इन बीमारियों से हैं पीड़ित, सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने सलामती के लिए मांगी दुआ

आपको बता दे की आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी जिनकी तबियत अभी बहुत ही ज़्यदा खरब बताई जा रही है वो इस वक़्त हॉस्पिटल में भर्ती है इस बात की जानकरी हमको खुद ललित मोदी ने इंस्टग्राम पर अपने एक तस्वीर को शेयर कर के दी है बता दे की ललित मोदी कोरोना पॉजिटिव हो गए ललित मोदी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा वह डीप निमोनिया की भी चपेट में हैं जिसकी वजह से वो इस वक़्त हॉस्पिटल में है।

ललित मोदी को एक सप्ताह में दो बार कोविड संक्रमण हुआ है। खेल तथा फिल्म जगत के तमाम सितारे ललित मोदी की सेहत की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी ललित मोदी के पोस्ट पर कमेंट कर जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है ललित मोदीने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुआ लिखा ‘इन्फ्लूएंजा और डीप निमोनिया और साथ ही दो हफ्ते में दो बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, फिर तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद अब हालत में सुधार है. दो डॉक्टरों और सुपरस्टार बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के जरिए वापस लंदन उतारा गया. मुझे लंदन लाने के लिए इन तीनों ने बहुत कुछ किया. फ्लाइट आरामदायक रही. मैं सभी का बहुत आभारी हूं. सब के लिए प्यार.’

उन्होंने आगे कहा मैं सभी का आभारी हूं। सभी को प्यार।’ ललित मोदी ने पोस्ट के साथ लिखे कैप्शन में दोनों डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि ललित मोदी को एयरलिफ्ट कराकर मेक्सिको से लंदन लाया गया। बता दें कि मेक्सिको सिटी से ललित मोदी को उनके बेटे और डॉक्टर्स एयरलिफ्ट कराकर लंदन ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है हालाँकि उनकी इस पोस्ट पर अभी तक सुष्मिता सेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है हर कोई यह उम्मीद कर रहा है की वो जल्दी ठीक हो जाए और उनके लिए दुआ कर रहे है।