मजदूर का बेटा बना पुलिस अफसर, सिक्योरिटी गार्ड पिंटू राणा रात को करता था चौकीदारी, दिन में पढ़ाई

मेहनत करते रही ये फल आपको एक दिन जरूर मिलेगा कठिन रास्तो को पर करने के बाद ही सफलता मिलती है ये सभी बाते सुनने के लिए नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में देखि जाती है और इन सभी बातो को साबित किया है राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर के रहने वाले पिंटू कुमार राणा ने।

जो की एक मजदूर का बेटे है और कभी सिक्योरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी किया करता था और अब वो एक पुलिस अफसर है उन्होंने बताया की उनके पूनमा राम दूसरों के खेतों में मजदूर करते हैं और उनके पिता जो पढ़े-लिखे नहीं थे पर उन्होंने उन्होंने मुझे पढ़ने-लिखने का भरपूर मौका दिया।ही वजह है कि मैंने भी जमकर मेहनत की और अब पिंटू कुमार राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक बन चुके हैं।

उन्होंने सांचोर के सरकारी स्कूल से 12वीं करने के बाद यहीं के एक कॉलेज से साल 2015 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां में लग गए पर उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति बिलकुल ठीक नहीं थी जिस वजह से उन्होंने नौकरी करने के बारे में सोचा।केयर्न इंडिया कम्पनी के सांचोर स्थित कार्यालय में 15 हजार रुपए प्रतिमाह में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम शुरू किया और जब साल 2016 में राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली तो उन्होंने रात की शिफ्ट ले ली वो दिन में लाइब्रेरी में जाकर पढ़ाई करते और रात को रात में चौकीदारी करते।

जैसे ही उनका सिलेक्शन एसआई में हुए उन्होंने एक वीडियो शेयर की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी उस वीडियो में उन्होंने अपना सफलता का मूलमंत्र बताते हुए कहते हैं कि साथियों अपने लक्ष्य के लिए जी जान से जुटे रहे। सफलता एक ना एक दिन जरूर मिलनी है और उन्हें 31 अगस्त 2020 को जारी हुआ राजस्थान पुलिस एसआई परीक्षा में 33वीं रैंक लेकर सफलता हासिल की है।