Bigg Boss के घर में जान कुमार सानू का खुलासा, ‘मां 6 महीने की थीं प्रेग्नेंट, तब मम्मी-पापा का टूट गया था रिश्ता’

बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स में से एक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू जो की हाल ही में भारत के सबसे लोकप्रिय शो रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आए है और धीरे-धीरे वो शो में आए दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती कर चुके है और हाल ही में उन्होंने अपनी प्रिवेट लाइफ को लेकर कई खुलासे किए है उन्होंने अपने पिता कुमार सानू और मम्मी रीता भट्टाचार्या के रिलेशनशिप को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है।

जान बताते है की उनकी मम्मी जब छह महीने की प्रेग्नेंट थीं, तब उनके मम्मी-पापा का रिश्ता टूट गया था और तलाक के बाद से वह अपनी मम्मी के साथ ही रहे उन्होंने कहा “मेरी मां ने मेरे लिए दोनों माता-पिता की भूमिका निभाई हैं. ऐसे में बचपन से ही मेरी परवरिश उन्होंने ही की है. बिग बॉस के घर में आने से पहले भी मुझे इसी बात की चिंता थी कि मेरी मम्मी का ख्याल कौन रखेगा”

 

 

View this post on Instagram

 

माँ 🍁 #Mom #MyMomIsMyBestFriend #LoveAlways

A post shared by Jaan Kumar Sanu (@jaan.kumar.sanu) on

इसके साथ ही अपनी माँ को याद करते हुए जान कहते है की “जब प्यार की बात आती है तो मेरी सोच पुराने जमाने की है. मुझे लगता है कि प्यार केवल एक ही इंसान से होता है और हमें उसी इंसान के साथ रहना चाहिए, जैसे मेरी मां”

जानकारी के लिए बता दे की 80 के दशक में कुमार सानू ने रीता भट्टाचार्य से शादी की थी उनका तलाक 1994 में हो गया था। हाल ही में उन्होंने साल 1993 में पहली वाइफ रीता से अफेयर का खुलासा किया था वैसे वो कुमार सानू ने साल 1994 में सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी,कुमार सानू और सलोनी की दो बेटियां शेनन और आना है