SSR Case: कृष्णा अभिषेक बोले- इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं !

जाने माने एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने एक्टर सुशांत के मामले को फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के लिए वेक-अप कॉल बताया है कृष्णा का कहना है की इसने मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बॉलीवुड में मौजूद बुराइयों पर ध्यान केंद्रित किया है ऐसा माना जा रहा था की सुशांत के सुसाइड की वजह डिप्रेशन थी पर अब उनके इस मामले को सीबीआई खुद हैंडल कर रही है और केस की जांच काफी तेजी से चल रही है।

कृष्ण कहते है “इस घटना ने साबित कर दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य वही है जो सबसे जरूरी है. नहीं तो काम कैसे करोगे? सुशांत की मौत के बाद लोग इसकी देखभाल कर रहे हैं. लोग बहुत सतर्क हो गए हैं, वे भी शांत हो गए हैं. पहले लोग गलत व्यवहार करते थे और उन्हें एटिट्यूट दिखाने की समस्या थी. वे सोचते थे कि मैं हूं बस दुनिया में, अब वे डाउन टू अर्थ हो गए हैं. इंडस्ट्री के कुछ लोग बहुत उड़ रहे थे, अब शांत हो गए हैं”

 

 

View this post on Instagram

 

Really was proud of u when u started doing films such a hard working and dedicated person made a mark. I don’t know y this happened am really sad

A post shared by Krushna Abhishek (@krushna30) on

इसके साथ ही वो कहते है की नकारात्मकता भी एक ऐसी चीज है जिसका सामना करना मुश्किल होता है उन्होंने कहा “एक व्यक्ति पागल हो जाएगा और फिर वह एक कठोर कदम उठाएगा. सोशल मीडिया को छोड़ना बेहतर है. रणबीर कपूर कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं आए. यदि आप संभाल नहीं सकते हैं, तो उस पर बिल्कुल मत आना”

इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको मेन्टेन बनाए रखने पर भी बात की वो कहते है वह मॉडरेशन के माध्यम का उपयोग करते है जो की जरूरी भी है कृष्णा ने कहा “मैं केवल अपने काम के बारे में पोस्ट करता हूं औरे पेशेवर रूप से उपयोह करता हूं. निजी तौर पर, मैं बहुत कम ही पोस्ट करता हूं. अगर अपनी लाइफ की सारी डिटेल्स जैसे कि जब आप लू में गए थे और जब आपने दांतों पर ब्रश किया, तब तो लोग गालियां देना शुरु करेंगे”