कमाल राशीद खान जो की अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेताओं पर विवादित टिप्पणी करते रहते है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में भी रहते है और काफिज़ीदा विवाद भी होते है एक और बार केआरके सुर्खियों में आये है बता दे की केआरके का कहना है की उनको जान से मर देने की कोशिश की जा रही है न्होंने खुद की सुशांत सिंह राजपूत से तुलना भी की है और बताया है कि वह जल्द सुपारी देने वाले के नाम का खुलासा भी करेंगे आइये जानते है की कमाल राशीद खान ने क्या कहा था।
आपको बता दे की यह साड़ी बातें कमल ने एक ट्वीट के जरिए की है उन्होंने एक ट्वीट करते हुआ लिखा ‘आप सभी तथाकथित सुपरस्टार्स हर फिल्म के 125 करोड़ चार्ज करते हैं और फिर एक ही क्रिटिक के रिव्यू से डर जाते हैं। इसलिए आप अपनी बकवास फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए उसे (केआरके) मारना चाहते हैं। तो मेरे लिए आप सुपरस्टार नहीं बल्कि बुखारी हैं। ऐसी जिंदगी पर आ थू।’
उसक बाद में उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने खुद की तुलना एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से की और कहा , ‘अगर मुझे धमकाया जा रहा है, तो फिर सुशांत सिंह को भी धमकाया गया होगा! अगर मुझे मारने की कोशिश की जा रही है, तो फिर शायद सुशांत को भी मारा गया होगा!’केआरके ने दो और ट्वीट्स किए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरे वकीलों ने एफआईआर रद्द करने के लिए पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। एक बार यह हो जाने के बाद मैं प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर दुनिया को बताउंगा कि मेरी सुपारी किसने दी है। इसके अलावा मैं ये भी बताउंगा कि मुझे जेल में मारने की कोशिश किसने की थी। उन्होंने आगे कहा- मुझे मारने के लिए एक अभिनेता, एक राजनेता और एक पुलिस अधिकारी ने साजिश रची है।