‘अगर मुझे कुछ हो जाए तो…’ बॉलीवुड एक्टर ने करण जौहर-सलमान खान पर लगाया आरोप, कहा-‘मुझे मारने का प्लान’

एक्ट्रेस कंगना की ही तरह ही विवादी एक्टर कमाल आर खान के भी सुशांत के केस को लेकर कई ट्वीट्स सामने आ रहे है और हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम लेकर कह रहे हैं कि उन्हें जान का खतरा बना हुआ है उनका ये भी कहना है की अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी इन सितारों की होगी केआरके ने अपने ट्वीट में कहा कि उनको मारने की प्लानिंग की जा रही है।

अपने ट्वीट में वो लिखते है “मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर मुझे कुछ भी हो जाए तो करण जौहर, सलमान खान, साजिद नाडियावाला, अक्षय कुमार और आदित्य चोपड़ा इसके जिम्मेदार होंगे। ये लोग मुझे मारने का प्लान बना रहे हैं।” इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, राष्ट्रपतिभवन, रिपब्लिक टीवी, इंडिया टुडे औऱ टाइम्स नाऊ को भी टैग किया है।

उनके इस ट्वीट के बाद फैंस ने कहा की बनना है तो केआरके जैसा बनो।’ एक ने कहा- सर हम आपके साथ हैं, आप डरना नहीं। तो कोई बोला- यहां अलग लेवल की कॉमेडी चल रही है और तो और एक ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा- ‘ये कंगना रनौत का फीमेल वर्जन है। एक यूजर ने लिखा- यार उनके पास और कोई काम नहीं है क्या?’

 

इसके साथ ही कई और यूजर ने भी कई मजेदार ट्वीट किये है म्यूजिक लवर नाम की एक यूजर कहते है – ‘वो लोग भगवान नहीं हैं, आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। तो वहीं एक यूजर मस्ती लेते हुए कहता- मैं डिमांड करता हूं, मोदी जी, अमित शाह की सिक्योरिटी हटा कर कमाल आर खान को दी जाए’ कमाल आर खान को उनके ऐसे ही स्टेटमेंट की वजह से जाना जाता है बिग बॉस से आने के बाद वो कई विवादीद बयान देकर वो सुर्खियों में आए थे।