टीवी का लोकप्रिय शो “द कपिल शर्मा शो” एक बार फिर से लौट आया है पिछले शनिवार को लॉकडाउन के बाद इसका पहला नया शो टेलीकास्ट किया गया और सोशल मीडिया पर अब शो के सेट की एक वीडियो को वायरल हो रही है जिसमे शो में एक्टर कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे है बता दे की इस वीडियो को अर्चना पूरन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें कृष्णा का ट्रांसफॉर्मेशन देखते ही बन रहा है।
इस वीडियो को कृष्णा कहते है “हम लोग सब फिट होकर वापस आए हैं”बाद वह अपना मसल्स अर्चना को दिखाते हैं और उसे देखकर वो दांग रहा जाती है और कहती है “ओ हो… कृष्णा तू घर में इतनी जिमिंग करता था… माइंड ब्लोइंग” कृष्ण कहते है की पिल भी अपना वजन घटाकर आए हैं किकू बस पतला न हो नहीं तो अच्छा नहीं होगा जिसे सुनकर अर्चना अपनी हंसी रोक नहीं पाती है।
वैसे शो की शूटिंग शुरुआ हो चुकी है पर शूटिंग के दौरान सभी जरुरी चूजों का ध्यान रखा गया जैसे की सोशल डिस्टन्सिंग और साथ ही ऑडियंस जो की शूटिंग के दौरान बिलकुल कम थी उन्होंने भी “PPE” किट पहना हुआ था साथ ही कपिल ने वीडियो कालिंग के जरिये लोगो से बात की थी।
इस बार शो में कई लोगो की लॉक डाउन में मदद कर चुके एक्टर सोनू सूद आए थे जहा पर उन्होंने बताया की किस तरह उन्होंने लॉक डाउन में कई प्रवासी मजदूरों की मदद की है और उन्हें अपने अपने घर पहुंचाया साथ ही जब सोनू उन लोगो की वीडियो देखते है जिसमे वो उनका धन्यवाद करते है उसे देखकर वो काफी इमोशनल हो जाते है और वो आंसू को रोक नहीं पाए।