कोरोना कल आज नहीं तो कल कभी न कभी खत्म हो ही जाएगा पर इस ही बीच हमें ज़िन्दगी को खुल कर जीना चाहिए हम सभी अपने घर परिवार और काम में इस तरह उलझ जाते है की ज़िन्दगी को खुल कर नहीं जीते है इस ही बीच सोशल मीडिया पर एक महिला जिन्होंने हाल ही में अपना 93वें बर्थडे मनाया था उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिन्हे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
इस वीडियो को दादी कुछ इस तरह से डांस करतीं है की सभी देखते रहा जाए उनकी उम्र में लोग छड़ी के सहारे चलने लगते हैं वो तो पॉपुलर सॉन्ग ‘आंख मारे’ पर डांस कर रही है और सभी की निगाहों उन्ही पर है सोशल मीडिया पर दादी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है आप खुद इस वीडियो को देखर हैरान हो जाएंगे।
इस वीडियो को फेसबुक यूजर गौरव शाह ने शेयर किया है और इस वीडियो पर साढ़े चार हजार से अधिक रिएक्शंस और करीब 5 हजार शेयर मिल चुके हैं वीडियो को देखने के बाद लोग काफी खुश हुए और कहा की ये दुनिया की सबसे खुशनसीब मां हैं तो कुछ लिखते है वाकई लव यू डियर जिंदगी है
आप की कोई भी उम्र है ज़िन्दगी जिनि है तो खुल कर जिओ दुख और परेशानियाआती ही रहती है पर खुशिया मुश्किल से ही आती है उम्मीद है की आप भी इन दादी की तरह अपनी ज़िन्दगी को अच्छे से जिए।