Louis Vuitton से Bottega Veneta तक, कोकिलाबेन अंबानी के पास हैं कई लग्ज़री बैग, कीमत उड़ा देगी होश!

कोकिलाबेन अंबानी जो की इस दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हैं कोकिलाबेन बहुत ही लग्जरी ज़िंदगी भी जीना पसंद करती है वो अपनी फैशन सेंस और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है उनके पास में कई तरह के बैग्स है अंबानी परिवार के हर फंक्शन में कोकिलाबेन अपने लुक्स के लिए मशहूर हो जाती है कोकिलाबेन ही नहीं अंबानी परिवार की हर महिला अपने फैशन सेंस और रॉयल लुक के लिए जानी जाती है ।

आपको बता दे की कोकिलाबेन के पास लग्जरी बैग का भी शानदार कलेक्शन है कोकिलाबेन के पास ‘लुईस वुईटन’ ब्रांड का एक बैग है उनका यह बैग पीच रंग में है इस तासीर इ आप देख सकते है की कोकिलाबेन ने पिंक रंग की सदी पहनी हुई है और उसके साथ में यह पीच रंग का बैग करी किया हुआ है इसकी कीमत के बारें में जानकर आपको भी हैरानी होने वाली है इस बैग की कीमत 1 लाख 38 हजार रुपए है।

कोकिलाबेन ने की इस तस्वीर में आप देख सकते है की लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है जिसके साथ में उन्होंने ‘Salvatore Ferragamo’ शोल्डर बैग स्टाइल किया हुआ है इस बैग की कीमत 26,304 रुपए है।

अब कोकिलाबेन की इस तस्वीर में आप देख सकते है की ग्रीन साड़ी पहनी हुई है और उसके साथ में ‘Chanel’ के क्लासिक डबल फ्लैप बैग स्टाइल किया हुआ इस बैग की कीमत 1 लाख 55 हजार है।

कोकिलाबेन के इस बैग और लुक की बात करे तो उन्होंने एक सुंदर लाइम ग्रीन साड़ी पहनी हुई है और उसके साथ में कोकिलाबेन ‘वैलेंटिनो’ के रॉक स्टड लाइम ग्रीन टोट बैग के साथ स्टाइल किया हुआ जिसकी कीमत 1 लाख 67 हजार है।