क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ में कल यानि शुक्रवारकी सुबह सड़क दुर्घटना हुई जिसमे उनको बहुत चोटे लगी है हालाँकि अभी उनकी हालत को सही बताया जा रहा है बता दे की ऋषभ की तेज रफ्तार मर्सिडीज डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बन गई उनकी गाड़ी का बहुत ही बुरा हाल हुआ था जिसको देख कर ऐसा लग नहीं रहा है की लग्जरी कार में मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर के साथ में भी ऐसा हो सकता है ऋषभ की कार में ऐसे कौन से फीचर थे, जिसने इस भीषण दुर्घटना में भी उनकी जान बच गई आइए जानते है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की ऋषभ पंत Mercedes-AMG GLE 43 4MATIC Coupe चला रहे थे। उनकी गाड़ी का नंबर DL10-C-1717 मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर का काम किसी भी इमरजेंसी का सामना करना है। यह सेफ्टी सिस्टम एक्सीडेंट के दौरान खुद ब खुद एक्टिवेट हो जाता है। कार टकराने और टकरा कर स्किड करने की स्थिति में ये फीचर अपने सेंसर और व्यापक नेटवर्क से अपने आप एक्टिवेट हो जाता है बता दें कि इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 1 करोड़ रु है। इस कार में दुनिया के सबसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स था जिसकी वजह से उनकी जान बच जाती है।
आपको बता दे की पंत जिस तरह से कार चल रहे होते है उसमें ड्राइवर अलर्ट मोड भी था। यानी ड्राइवर को नींद आने या ध्यान हटने पर इंटेलिजेंस सिस्टम तुरंत अलार्म बजाता है। इससे ड्राइवर सतर्क हो जाता है। PRESAFE न केवल आपके Mercedes-Benz की सेफ्टी सिस्टम को ऑप्टिमाइज करता है बल्कि यह ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी का भी ध्यान रखता है। कुछ चुनिंदा मॉडल्स PRESAFE® साउंड फीचर से लैस होते हैं। जिनका काम कार क्रैश के दौरान ऐसी ध्वनी देना है,षभ पंत का मैक्स देहरादून में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।