12वीं पास तो अनुष्का-रितिका के पास प्रोफेशनल डिग्री, जानिए क्रिकेटर पति के मुकाबले कितनी पढ़ी-लिखी हैं उनकी पत्नियां

आज हुमैसे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा तक की पढ़ाई के बारें में बात करने जा रहे है क्यों की उन्होंने क्रिकेट की वजह से पढ़ाई अधूरी रह गई.जिसके बारें में बहुत ही काम लोगो को मालूम है मगर विराट की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने प्रोफेशनल डिग्री ली है आइये जानते है।

 

 

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर, 2017 को शादी की थी. विराट कोहली ने क्रिकेट की वजह से उन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही पढाई की थी मगर उनकी बीवी अनुष्का ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद इकोनॉमिक्स में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

कप्तान रोहित शर्मा रितिका सजदेहसे शादी की है मगर क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले उनको पढाई को छोड़ना पड़ा था 12वीं पास हैं. जबकि उनकी पत्नी रितिका सजदेह ग्रेजुएट हैं. उन्होंने प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने के बाद अपने भाई बंटी सजदेह की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी से बतौर स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर के रूप में काम करती थी।

जसप्रीत बुमराह के साथ में भी कुछ ऐसा ही हुआ था 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और बहुत कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया था. बुमराह ने 2021 में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की थी. संजना ने अपनी स्कूलिंग पुणे के बिशप स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पुणे से बीटेक की डिग्री ली है।

हालाँकि युजवेंद्र चहल ने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. पत्नी धनश्री वर्मा ने 2014 में नवी मुंबई स्थित डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की है इन दोनों की जोड़ी काफी ज़्यदा मशहूर भी है।