कपिल शर्मा शो में अर्नब गोस्वामी की नकल उतारने के बाद लोग करने लगे भद्दे कमेंट; कीकू शारदा ने बताया अनुभव

टीवी के सबसे लोकप्रिय चैट शो मे से एक द कपिल शर्मा शो इस समय विवादों मे चल रहा है हाल ही के एक एपिसोड मे कीकू बच्चा यादव बनकर अर्नब और उनके शो की कॉपी की थी जिसके बाद इस एपिसोड पर लोगो के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे है कुछ लोगो को ये काफ़ी फनी लगा तो कुछ को उनका ये मज़ाक पसंद नहीं आया जिसके बाद कीकू शारदा और कपिल के शो को ट्रोल भी किया गया था।

इस पर अब खुद कीकू का रिएक्शन आया है वो कहते है “मुझे उन सभी चीजों पर रिएक्शन मिलते हैं, मैसेज मिलते हैं जो चीजें पसंद नहीं की जातीं। आप लोग यकीनन उस पर बात कर सकते हैं। लेकिन टॉपिक पर बात करने का तरीका होता है। मुझे बुरा तब लगता है जब लोगों की भाषा खराब होने लगती है। आप गलत बातें बोलने लगते हो”

 

इस बारे मे आगे बात करते हुए वो कहते है “हम उस मंच पर कई तरह के टॉपिक को उठाते हैं और पेश करते हैं। आपका ओपीनियन कहने का हक है बेशक लेकिन कई बार लोग बदतमीजी पर उतर आते हैं। चिल्ला कर बात करते हैं और नेस्टी कमेंट करते हैं। हम कई लोगों का स्पूफ करते हैं जैसे केबीसी, हम बड़े एक्टर्स का स्पूफ करते हैं, उनकी मिमिक्री करते हैं हम”

ऐसा ही कुछ पहले भी हो चूका है जब एक्ट्रेस आलिया भट्ट शो पर आई थी और कीकू का एक जोके उन्हें पसंद नहीं आया था जिस पर कीकू ने कहा था की “हम उस मंच पर कई तरह के टॉपिक को उठाते हैं और पेश करते हैं। आपका ओपीनियन कहने का हक है बेशक लेकिन कई बार लोग बदतमीजी पर उतर आते हैं। चिल्ला कर बात करते हैं और नेस्टी कमेंट करते हैं। हम कई लोगों का स्पूफ करते हैं जैसे केबीसी, हम बड़े एक्टर्स का स्पूफ करते हैं, उनकी मिमिक्री करते हैं हम”