कियारा आडवाणी ने सेलिब्रेट किया राम चरण का प्री-बर्थडे, सामने आईं पार्टी की शानदार तस्वीरें

फिल्म ‘आरआरआर’ के बेस्ट एक्टर राम चरण जो की इस वक़्त अपनी अलगी फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) की वजह से सुर्खियों में बने हुआ है बता दे की एक्टर की इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है शूटिंग के दौरान एक्टर को फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू ने राम चरण का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी कई तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर सामने आ रही है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ram charan. RC (@rc_15_love_)

आपको बता दे की इस साल राम चरण 38 साल के होने जा रहे है हालाँकि अभी उनका बर्थडे आपने में एक दिन बाकि है मगर बर्थडे से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी और डायरेक्टर एस शंकर ने उनको सरप्राइज दिया है इस दौरान राम चरण पर गुलाब के फूलों की बारिश हुई फिर उन्होंने शंकर और कियारा के साथ अपना बर्थडे केक भी काटा। इस तस्वीर को देख फैंस का बज हाई हो गया है इस तस्वीरों में आप देख सकते है की कियारा बहुत ही ज़्यदा खुश नजर आ रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

कियारा काफी कैजुअल लुक लुक में नजर आ रही है उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप के साथ डेनिम बैगी जींस पहनी थी. और साथ में उन्होंने मेकअप भी काफी कम किया हुआ है राम चरण ने भी व्हाइट पैंट और डेनिम शर्ट पहना हुआ है जिसमे वो काफी ज़्यदा हैंडसम लग रहे है राम चरण 27 मार्च यानी कल अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। एक्टर का ये बर्थडे काफी खास होने वाला है। फैंस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंराम चरण की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं फैंस इन फोटोज पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं।