टीवी का मशहूर शो द कपिल शर्मा शो में अपने आज तक देखा होगा की सेलिब्रेटी आते है वो भी किसी ना किसी वजह से कभी अपने शो को प्रमोट करते के लिए तो कभी अपनी फिल्म को मगर इसबर कपिल के शो में कुछ अलग हुआ है कपिल के शो में खान सर आये है जो की गरीब बच्चो की पढाई के बारें में बात कर रहे होते है खान सर की बातों को सुन कर कपिल की आंखों में भी आंसू आ जाते है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए है।
खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की ख़ान सर को ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट बुलाया गया. इस शो का प्रोमो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इस शो में देखा जा सकता है कि खान सर अपनी बात रख रहे हैं और कपिल शर्मा भावुक हो रहे हैं. कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह भी भावुक हो रही हैं.और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है खान सर यहाँ पर सबको अपना अनुभव बता रहे होते है
View this post on Instagram
खान सर ने कहा कि उनके पास ऐसे बच्चे भी आते हैं जो मजदूरी करके या दूसरों के घर बर्तन मांजकर पैसा लाते हैं. ऐसे छात्रों से फीस लेने में उनके हाथ कांप जाते हैं. वे बताते हैं कि उन्होंने यूपीएससी की फीस जोकि 2.5 लाख तक है को घटाकर 7.5 हजार रुपये कर दिया ताकि पैसे की कमी के कारण बच्चे को पढ़ाई से वंचित न रहना पड़े. एक और छात्र का अनुभव शेयर करते हुए खान सर बताते हैं कि एक बच्चा है जो नाव में बालू भरता है और जब वो बालू बिकती है तो उसे पैसे मिलते हैं. ऐसा बच्चा जब इतनी मेहतन और मुश्किल से कमाया हुआ पैसा लाकर मेरे हाथ में देता है तो उस पैसे को लेने में मेरे हाथ कांप जाते हैं.अब इस वीडियो को देख कर हर कोई भावुक हो रहा है और कई तरह के कमेंट भी कर रहा है।