पिछले कई महीनो से दुनिया भर के लोगो कोरोना से जान लड़ रहे है कोरोना की वजह से न सिर्फ भारत में बल्कि पुरनी दुनिया में लोगो अधिक रूप से काफी कमजोर हो चुके है कई लोगो के पास दो वक्त के खाने के पैसे है तो कुछ के पास वो भी नहीं है आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले है जिसे सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा ये मामला है केन्या के मोम्बासा का और अब दुनिया भर में लोग इसके बारे में जान रहे है।
केन्या के एक महिला रहती है जिसका नाम पेनिना बहाती कित्साओ है और वो आठ बच्चो की माँ है पिछले साल इस महिला के पति की कुछ बदमाशो ने जान ले ली और तब से ही वो अपने आठो बच्चो को अकेले ही पाल रही है वैसे पहले तो वो लोगो के घर वगेरह जाकर के काम कर लेती थी और बच्चो का पालन पोषण कर लेती थी।
पर कोरोना और उसके बाद लॉक डाउन की वजह से उसके पास काम नहीं रहा और साथ ही खाने को ज्यादा नही बचा है वो अपने बच्चो को दिखाने के लिए कि कुछ बन देती थी वो पत्थर उबाल अपने बच्चो को खाने को दे देती थी घंटो तक उन्हें बहलाने की कोशिश करती और ऐसा करते करते बच्चे सो जाया करते थे।
इतना सब कुछ होने के बाद भी इस महीना को किसी से मदद नहीं मिली दुखी की बाद है की इस हालातो की वजह से उसने अपने एक बच्चे को खो ही दिया जहा आज लोगो के पास खाने के लिए कुछ नहीं है वही कुछ ऐसा लोग भी है जिनके पास सब कुछ है पर फिर भी वो शिकायत करते है की उनके पास कुछ नहीं है।