रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन शुरू हो चुका है और इस बार शो की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है वैसे शो की लोकप्रियता की वजह माने जाने वाले बॉलीवुड के सुपर स्टार एक्टर अमिताभ बच्चन जो की इस शो को होस्ट कर रहे है वो कंटेस्टेड से सवाल जवाब के साथ उनसे व्यक्तिगत बात करते हैं जो की लोगो को काफी पसंद भी है।
बुधवार को टेलीकास्ट हुए 8वें एपिसोड में अस्मिता माधव गोरे ने हिस्सा लिया था और बड़े ही सोच समझ के साथ उन्होंने सभी 12 सवालों का सही जवाब दिया पर वो 13वें सवाल पर अटक गईं बता दे की ये सवाल 25 लाख रुपए के लिए था और इस सवाल पर वो अटक गई सवाल था “इनमें से कौन से दिन को 1905 में बंगाल के विभाजन के विरोध में और लोगों में एकता दिखाने के लिए विशेष तरीके से मनाया गया था?”
सवाल के जवाब में ऑप्शन थे- दशहरा,रक्षा बंधन,ईद या ईस्टर संडे इस सवाल का सही जवाब था “रक्षा बंधन”,भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन ने 1905 में धार्मिक आधार पर बंगाल के विभाजन का आदेश दिया था।इस विभाजन का आदेश अगस्त 1905 में दिया गया था और 16 अक्टूबर, 1905 से यह लागू हुआ था और उस दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास का आखिरी दिन था जिसे राखी पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।
वैसे रवींद्रनाथ टैगोर जी ने बंगाल को धार्मिक आधार पर विभाजित करने के ब्रिटिश वायसराय कर्जन के फैसले के खिलाफ एक प्रोटेस्ट भी किया था रवींद्रनाथ टैगोर जी ने हिंदुओं और मुसलमानों से ये कहा था की वो एक दूसरे के बीच एकता और एकजुटता को जताने के लिए एक दूसरे की कलाई पर राखी या ताबीज बांधें।वैसे इस सवाल जा जवाब अस्मिता को नहीं पता था साथ ही उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं थी इस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया और वो 12.5 लाख रुपए की राशि अपने साथ लेकर गई।