आर्थिक तंगी, बीमारी से जूझ रहे ईश्वर ठाकुर की मदद के लिए आगे आईं कविता कौशिक, जुटाया इतना पैसा

टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में काम करने वाले एक्टर ईश्वर ठाकुर जो की काफी वक़्त से बीमार चल रहे है उनको किडनी की बीमारी है जिसके बाद में खुद ईश्वर ठाकुर ने बताया था की उनको यह बीमारी है और आज उनके पास में पैसे भी नहीं है की वो खुद का इलाज करवा सके जिसकी वजह से उन्होंने मदद की मांग की थी ईश्वर ठाकुर ने यह सब बात एक वीडियो में कही थी जो की सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाता है

ईश्वर ठाकुर की मदद करने के लिए अब ‘चंद्रमुखी चौटाला’ फेम कविता कौशिक आगे आई है कविता कौशिक ने ईश्वर के लिए क्राउड फंडिंग की शुरुआत की है कविता कौशिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है और लोगों से ईश्वर के मदद की मांग की है। कविता ने लिखा है, ‘ईश्वर ठाकुर की मदद करिए, मैं उन्हें FIR के समय से जानती हूं। वह एक डिस्टर्ब फैमिली से हैं।’ एक्ट्रेस कविता कौशिक ने मीडिया से बात करते हुआ कहा भी मैंने न्यूज में दोबारा उनके हालत की खबर पढ़ी. उन्हें अभी बेसिक चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं. मैंने दोबारा टीम से बात की है. मुझे उनकी हालत देखकर लग. हम चाहे कितनी भी पर्सनली मदद कर दें, इससे पूरा नहीं होगा. वैसे मैंने जेडी मजेठिया, बिनायफर कोहली की मदद से ईश्वर के लिए 50 हजार इक्ट्ठा कर उन्हें दिया है. इसलिए मैंने क्राउड फंडिंग इनीसिएटिव की शुरुआत की है, ताकि उनकी बेसिक चीजें शॉर्टआउट हो जाए. ये प्रयास चल रहा है,”

उन्होंने आगे कहा ” हालांकि दो तीन दिन में काफी पैसे इक्ट्ठा हो गए हैं. मैं इसी कोशिश में हूं कि पर्सनली पैसे देने के साथ-साथ उनके भविष्य की सेफ्टी के लिए कुछ लोगों मदद लेकर पैसे जमा कर दूं. मैंने अपने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी दी है. लोग चाहें, तो मदद कर सकते हैं. मेरा टारगेट यही है कि बड़ा अमाउंट हो जाए जिससे उनका मेडिकल जरूरत क्लीयर हो जाए और उनकी बेसिक जरूरतें भी एक लंबे समय के लिए पूरी हो जाए. ” हम भी उम्मीद करते है की उनकी मदद जल्दी से जल्दी हो जाये।