LPU के स्टूडेंट्स के साथ कार्तिक-कृति ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी, ढोल की थाम पर जमकर किया भांगड़ा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन जो की बहुत ही जल्दी फिल्म ‘शहजादा’ में साथ नजर आने वाले है बता दे की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है . शहजादा तेलुगू फिल्म ‘वैकुंठप्रेमुलु’ की रीमेक है जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की जोड़ी दिखाई दी थी.फिल्म का ट्रेलर 12 जनवरी को गेयटी गैलेक्सी मुंबई में लॉन्च किया गया था जिसका लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया है।

जिसके बाद में अब कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों ही फिल्म को प्रमोट कर रहे है मुंबई में ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च के बाद दोनों की जोड़ी जालंधर जा पहुंची. 14 जनवरी को दोनों कच्छ में पतंगबाजी का आनंद लेने पहुंचे हैं. बता दें कि जैसे ही सेलेब्स पंजाब पहुंचे दोनों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया था जहा पर दोनों ने खूब एन्जॉय भी किया था और खूब डांस किया 14 जनवरी को कृति सनन और कार्तिक आर्यन पतंगबाजी महोत्सव के लिए कच्छ गए हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में पंजाब में लोहड़ी मनाई है।

जहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुद कार्तिक आर्यन ने शेयर किया है जो की सोशल मीडिया पर काफो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को शेयर करते हुआ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा शहजादा’ की ओर से लोहड़ी की लख-लख वधाइयां, मेरा पंजाब में पहला लोहड़ी सेलिब्रेशन फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने एक बार पहले ही फिल्म लुका छिपी में साथ में काम किया है

अब दोनों एक और बार इस फिल्म में साथ नजर आने वाले है अब उन दोनों को एक और बार साथ देखने का फंस को काफी वक़्त से इंतजार रहा है।