करिश्‍मा कपूर और संजय कपूर के तलाक के बाद ऐसे हैं पिता के साथ बच्‍चों के संबंध

क्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर और उनके एक्‍स हसबैंड संजय कपूर बॉलीवुड के उन कपल में से एक है जिनके रिश्‍ते इतने खराब मोड़ पर आए की उन्हें अलग ही होना पड़ा आपको बता दे की दोनों की शादी साल 2003 में दोनों की शादी काफी धूम-धाम से हुई थी दोनों की शादी 11 साल तक चली करिशमा और संजय के दो बच्‍चे हैं बेटी समायरा का जन्‍म साल 2005 में हुआ था ऐसा माना जाता है की बच्चो के आने के बड़ से ही दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना शुरू हो गई थी।

वैसे दोनों ने अपने इस रिश्ते को बचने की काफी कोशिश भी की पर साल 2010 में करिश्‍मा और संजय के बेटे कियान का जन्‍म के बड़ करिश्‍मा और संजय के रिश्‍ते और भी खराब होते गए वैसे ऐसा भी माना जाता है की संजय करिश्‍मा के साथ घरेलू हिंसा करते थे और करिश्‍मा को फाइनेंशियली सपोर्ट भी संजय से नहीं मिल पाता था इस ही तरह साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया।

दोनों के बीच कितनी ही कड़वाहट हो पर करिश्‍मा और संजय ने बच्‍चों तक ये कड़वाहट कभी भी पहुंचने नहीं दी अपने बच्‍चों के लिए संजय और करिश्‍मा एक आर्दश माता पिता की तरह रहे वैसे संजय अपने बच्चो से काफी प्यार करते है संजय अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर करते है जिनमें वह अपने बच्‍चों के साथ नजर आ रहे हैं।

वैसे करिश्‍मा कपूर के दोनों बच्‍चे ना सिर्फ अपने पिता से बल्कि अपनी स्‍टेप मदर प्रिया सचदेव के भी काफी करीब है।प्रिया सचदेव और संजय के एक बेटा भी और प्रिया सचदेव की पहली शादी से उन्‍हें एक बेटी भी है वही दोनों बच्‍चों के साथ भी करिश्‍मा के दोनों बच्‍चों की अच्‍छी बॉन्डिंग है।