एक्ट्रेस करीना कपूर खान जो की एक बार फिर से माँ बनने वाली है इसके साथ साथ वो अपनी उप किंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में काफी बिजी चल रही है इन सब के साथ एक और वजह है जिस वजह से करीना काफी चर्चा में चल रही है बता दे की हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू दिया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने पति सैफ की पहली पत्नी अमृता के बारे में बात कर रही है।
आपको बता दे की इस इंटरव्यू में करीना ने अमृता सिंह की जमकर तारीफ की है।जब करीना करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर आई थी तब कारण ने बातो बातो में करीना से उनके और अमृता के रिश्ते के बारे में पूछा जिस पर करीना ने कहा की “मैं सैफ से शादी के बाद अमृता सिंह से अभी तक नहीं मिली, लेकिन मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं।”
करीना बताती है की वो उनसे ‘कभी खुशी कभी गम’ के दौरान मिली थी और उस दौरान उन्होंने सारा से भी उन्हें मिलवाया था।वैसे बता दे की करीना और सारा की खूब जमती है ये ही नहीं सारा ने करीना को अपना आइडल बताया है और दोनों की एक साथ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
करीना के अनुसार जब वो सैफ से मिली थी उसे पहले ही सैफ-अमृता अलग हो चुके थे पर सैफ से मिलने के बाद वो कभी अमृता से नहीं मिली करीना बतातिहा की ” मेरे पति और अमृता के दोनों बच्चों की पूरी परवरिश अमृता ने की है, उसका पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है। मगर सैफ भी सारा और इब्राहिम को खूब चाहते हैं”बच्चो के बारे में बात करते हुए वो कहती है “सैफ ने मुझे बताया था कि मेरे दोनों बच्चे मेरी लाइफ का हिस्सा हैं, वे दोनों मेरे काफी करीब हैं।”