सुशांत के केस के बाद लोगो नेपोटिज्म को लेकर काफी गुस्से में है लोगो का कहना है की सुशांत के सुसाइड के पीछे बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म है वैसे इस बारे में अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स बात कर चुके है और नेपोटिज्म यानी के भाई-भतीजावाद इस समय बॉलीवुड का एक हॉट टॉपिक बन चूका है।
इस सब में कपूर खानदान भी शामिल है कपूर खानदान की बेटी और सैफ अली खान की वाइफ एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिस्म पर अपनी बात राखी है।
Wait. What? Sahi to keh rahi h.
Audience banati h. Mat jao na.
You people make nepo kids star.
Now she is getting trolled for harsh truth she said.#KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/eNP3t7j7EV— Mamta Dagar 🇮🇳 (@TheMamtaDagar) August 10, 2020
करीना के ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चूका है बता दे की इस वीडियो में वो बरखा दत्त के सवाल का जवाब दे रही हैं ” ऑडियंस स्टार किड्स को बॉलीवुड स्टार बनाते हैं,उन्हें कोई और स्टार नहीं बनाता है, नेपोटिस्टिक स्टार कौन बनाता है ऑडियंस आप जा रहे हों ना स्टार किड्स की फिल्में देखने तो मत जाओ”
वैसे उनके इस स्टेटमेंट पर कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है साथ ही वो गलत भाषा का भी प्रयोग कर रहे है तो कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे गलता है की करीना ने इस वीडियो में सिर्फ और सिर्फ सच बोलै है तो वही एक यूजर लिखता है एरोगेंस में तो बोल दिया, अब देखना ऑडियंस की पावर.इस वायरल वीडियो में सभी को तरह-तरह के कमेंट देखने को मिल रहे है।