नेपोटिज्म पर बोलीं करीना- आप जा रहे हो ना स्टार किड्स की फिल्म देखने, मत जाओ; हो गईं ट्रोल !

सुशांत के केस के बाद लोगो नेपोटिज्म को लेकर काफी गुस्से में है लोगो का कहना है की सुशांत के सुसाइड के पीछे बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म है वैसे इस बारे में अभी तक कई बॉलीवुड स्टार्स बात कर चुके है और नेपोटिज्म यानी के भाई-भतीजावाद इस समय बॉलीवुड का एक हॉट टॉपिक बन चूका है।

इस सब में कपूर खानदान भी शामिल है कपूर खानदान की बेटी और सैफ अली खान की वाइफ एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिस्म पर अपनी बात राखी है।

 

करीना के ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चूका है बता दे की इस वीडियो में वो बरखा दत्त के सवाल का जवाब दे रही हैं ” ऑडियंस स्टार किड्स को बॉलीवुड स्टार बनाते हैं,उन्हें कोई और स्टार नहीं बनाता है, नेपोटिस्टिक स्टार कौन बनाता है ऑडियंस आप जा रहे हों ना स्टार किड्स की फिल्में देखने तो मत जाओ”

वैसे उनके इस स्टेटमेंट पर कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे है साथ ही वो गलत भाषा का भी प्रयोग कर रहे है तो कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हे गलता है की करीना ने इस वीडियो में सिर्फ और सिर्फ सच बोलै है तो वही एक यूजर लिखता है एरोगेंस में तो बोल दिया, अब देखना ऑडियंस की पावर.इस वायरल वीडियो में सभी को तरह-तरह के कमेंट देखने को मिल रहे है।