टीवी एक्टर करणवीर बोहरा अपनी जिंदगी के बेहद खूबसूरत पलों को जी रहे है बता दे की वो एक बार फिर से पिता बनने वाले है इसके साथ ही वो अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के पास जाने के लिए कनाडा के लिए निकल चुके है बता दे की ये दोनों का तीसरा बच्चा होगा सूत्रों के अनुसार अगले दो हफ्ते में करणवीर भी कनाडा रवाना होने वाले हैं।
View this post on Instagram
मीडिया सेबात करते हुए उन्होंने कहा था की “मेरी पत्नी वेंकूवर के लिए रवाना हो गई है जहां उनके माता-पिता रहते हैं यह हमारा तीसरा बच्चा है इससे पहले हमारी जुड़वा बेटियां भी वियना और बेला भी मेरे इन लॉस के पास वेंकूवर में पैदा हुई थी”
View this post on Instagram
इसके साथ ही बच्चे के पैदा होने की जगह को लेकर उन्होंने कहा “मैं और मेरी पत्नी ने भारत में इस बच्चे के होने के बारे में सोचा। लेकिन चूंकि हमारी जुड़वां लड़कियों का जन्म वैंकूवर में किसी समस्या के बिना इतनी खूबसूरती से हुआ था, और चूंकि हमारी बेटियों ने जोर देकर कहा कि वे चाहेंगे कि उनके भाई नाना और नानी के घर पर पैदा हों। जिसके बाद हमने कनाडा में बच्चा पैदा करने का फैसला किया”
View this post on Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वैंकूवर में अपने माता-पिता के पास रहने के लिए चली गई थी करनवीर कहते है “परिवार में नए आगमन के लिए अपनी पत्नी और बेटियों के साथ जुड़ने के लिए अपने सारे काम को पूरा करने के बाद मैं दो हफ्ते में छुट्टी पर हूं।”