मीडिया में नाम सामने आने पर करण जौहर ने पार्टी को लेकर तोड़ी चुप्पी

भारत के जाने माने फिल्म डायरेक्टर करण जोहर जो की पहले से ही लोगो के निशाने पर है उन्होंने कुछ ही समय पहले एक वीडियो शेयर की थी जिसके बाद से वो विवादों में फंस गए थे आपको बता दे की उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी राखी थी जिस में दीपिका पादुकोण, मलाइका-अर्जुन, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, जोया अख्तर और अयान आए हुए थे जिसके बाद लोगो ने कहा की इस वीडियो में कुछ स्टार्स नशा कर रहे थे।

ये वीडियो काफी पुरानी है पर आज एक बार फिर से वायरल हो रही है जिसमे अब करण जौहर ने चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से बात करते हुए करण इस वीडियो के बारे में कहते है की “वहां सभी ऐसे सितारे मौजूद थे जिन्होंने अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है। एक हफ्ते की कड़ी मेहनत के बाद सभी एक साथ एंजॉय करने के लिए थे। अगर ऐसा कुछ होता तो क्या मैं वीडियो शेयर करता। मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं”

करण आगे कहते है की “विक्की कौशल पर जिस तरह के आरोप लगे इसका मतलब तो ये है कि कोई अपनी नाक स्क्रैच नहीं कर सकता या फिर अपना फोन पीछे की जेब में नहीं रख सकता। लाइट का रिफ्लेक्शन पड़ रहा था जिसे किसी तरह का पाउडर बताया गया”

करण का कहना है की “विक्की कौशल तो उस समय डेंगू से उबर रहा था और वो गर्म पानी के साथ नींबू पी रहा था। वीडियो बनाने के 5 मिनट पहले मेरी मां वहां बैठी हुई थी। यह इस तरह का परिवार है जहां खुशियां बांटी जाती हैं। जहां दोस्त एक साथ बैठकर अच्छा समय बिताते हैं। इस दौरान हम अच्छा संगीत सुन रहे थे, हम अच्छा खाना खा रहे थे और अच्छी एनर्जी के साथ बातचीत कर रहे थे। इसके अलावा कुछ नहीं था”

 

 

View this post on Instagram

 

Saturday night vibes

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

इसके बाद जब करण से इस बारे में पूछा गया की वो इतने विवादों के बाद अब इतने समय बाद इस पर बात कर रहे है ऐसा क्यों इसपर उन्होंने कहा ‘इस तरह के आधारहीन आरोपों पर मैंने रिएक्ट करना जरूरी नहीं समझा। मैंने उन्हें यह बताया… मैं इसे बहुत विनम्रता से नहीं ले रहा हूं, अगली बार जहां बेबुनियाद आरोप लगाए जाएंगे, मैं कानूनी रास्ता अपनाऊंगा। आप हमारी प्रतिष्ठा पर केवल इसलिए सवाल खड़ा नहीं कर सकते क्योंकि आप कुछ भी मानकर बैठे हुए हैं। आप एक आधारहीन आरोप नहीं लगा सकते हैं, जिसका कोई तथ्य नहीं है, कोई सच्चाई नहीं है, कोई वास्तविकता नहीं है”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on