बॉलीवुड एक्टर सुशांत जिनके सुसाइड ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है उनके जाने के बाद से ही उनके फैंस काफ़ी परेशान और उदास है साथ ही वो उनकी मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड के कई स्टार्स और नेपोटिस्म को मान रहे है और इन सब मे से बॉलीवुड फ़िल्म डायरेक्टर करण जोहार की काफ़ी ट्रोल किया जा रहा है जिसके बाद से ही करण ने इस बारे मे कुछ नहीं कहा है और अब उन्हीने गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने 2 महीने बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है।
इस गणेश चतुर्थी पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा “भगवान गणेश की शक्ति सारी बुराइयों से आपको और आपके प्रियजनों की रक्षा करे। ये शक्ति पॉजिटिविटी को बढ़ावा दे और सिर्फ प्यार ही फैलाए… प्लीज सुरक्षित रहिए”
लेकिन करण की इस पोस्ट पर भी ट्रोलर्स ने उन्हें नहीं छोड़ा एक यूजर कहता है अब तुम देखते जाओ तुम्हारे साथ क्या-क्या होता है…हम सभी तुम्हारी एक भी फिल्म नहीं देखेंगे। एक और यूजर्स ने करण की तस्वीर पर मीम बनाकर भी साझा किया। तो एक ने लिखा- भगवान गणेश तुम्हें बहुत बड़ी सजा देंगे। तुम उन्हीं लोगों में से एक हो जिसने सुशांत के सपने पूरे नहीं होने दिए।
इसके साथ ही करण इंस्टाग्राम पर भी वापस आ चुके है आपको बता दे की उनकी आखिरी पोस्ट सुशांत को लेकर थी जिसमे वो और सुशांत नजर आ रहे थे साथ ही उन्होंने कहा था की वो उनके साथ करीब 1 साल से कांटेक्ट मे नहीं थे और वो उनकी गलती है जिस बात का उन्हें अफसोस है।