बॉलीवुड की मशहूर फिल्म करन-अर्जुन जो की 13 जनवरी, 1995 को रिलीज हुई थी इस फिल्म में शाहरुख़ और सलमान खान ने साथ में काम किया था फिल्म में उन दोनों की जोड़ी को बहुत ही ज़्यदा पसंद किया गया था इस फिल्म में शाहरुख़ सलमान के साथ में और भी कई स्टारकास्ट ने काम किया था जिनको बहुत पसंद भी किया गया था अगर अब स्टारकास्ट के बारें में ज़्यदा लोगो को जकड़ी भी नहीं है क्यों की फिल्म के काम करने वाली कास्ट में से कोई गुमनाम हप गया है तो कोई अब इस दुनिया में ही नहीं है।
इस फिल्म में ममता कुलकर्णी ने भी काम किया था उन्होंने फिल्म में बिंदिया का किरदार निभाया था उन्होंने सिर्फ इस फिल्म में ही नहीं बालाँकि बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है मगर 20-22 साल से वह गुमनाम है उनके बारें में किसी को कोई जनकरी नहीं है ऐसा कहा जाता है की वो किसी अंडरवर्ल्ड लोगो से जुड़ गई है।
राखी गुलजार जिन्होंने इस फिल्म में दुर्गा सिंह का किरदार निभाया है एक्ट्रेस है सबसे दूर अपने फॉर्महाउस में रहती है उनके बारें में ज़्यदा जानकरी किसी को भी नहीं है।
मशहूर एक्टर अमरीश पुरी जिन्होंने इस फिल्म में ठाकुर दुर्जन सिंह किरदार निभाया है अब यह इस दुनिया में नहीं है मगर इन्होने बॉलीवुड में सिर्फ यह एक ही फिल्म नहीं बालाँकि बॉलीवुड की कई फिल्मो में खलनायको का किरदार निभाया है।
रंजीत जिन्होंने इस फिल्म में सोहम सक्सेना का किरदार निभाया है बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले रंजीत भी अब फिल्मों में कम ही दिखा देते है। वह साल में सिर्फ एकाध फिल्म में ही नजर आ पाते है।