टीवी का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जिसको सालो से बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जा रहा है इस शो इ हर कोई अपनी फिल्म गाने प्रमोट करने के लिए आते है इस शो में मनोरंजन, राजनीति, खेल, बिजनेस आदि जैसे अलग-अलग सेलेब्स आते है शो का हर एपिसोड हंसी और ठहाकों से भरपूर होता है। ‘द कपिल शर्मा शो’ का आने वाला एपिसोड और भी ज़्यदा अच्छा होने वाला है क्यों की इस बार कपिल के शो में , गुरु रंधावा और एक्ट्रेस योगिता बिहानी आने वाली है।
शो की अभी तक पूरा एपिसोड सामने नहीं आया है मगर एक प्रोमो वीडियो आया है जो की इस वक़्त काफी वायरल हो रहा है जिस वीडियो में आप देख सकते है की गुरु रंधावा और योगिता बिहानी को शो के मंच की शोभा बढ़ाते हुए देखा जा रहा है. प्रोमो की शुरुआत में कपिल कहते हैं, ‘गुरु को बहुत जगह कहते हुए सुना है कि मान साहब जो है वो हमारी प्रेरणा है. लेकिन अगर इनका आप गाना देखो तो 3 मिनट के गाने में 12 लड़कियां नजर आएंगी और मान साहब के 12 मिनट के गाने में 2 लड़कियां भी नजर नहीं आती.”
View this post on Instagram
आगे वीडियो में आप देख सकते है की कपिल गुरु सवाल करते हैं, ‘मिसेज मान के साथ मामला कब जमा था?’ गुरदास मान जवाब देते हैं, ‘ये सवाल से मुझे डरा रहा है अभी.’ कपिल ने आगे बताया कि योगिता बिहानी इससे पहले अपनी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के प्रमोशन के लिए सैफ अली खान के साथ शो पर आ चुकी हैं. कॉमेडियन फिर मजाक में कहते हैं, ‘कितने सालों से आपकी नजर मुझ पर थी.’शो में अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों के हंसाने वाले कीकू शारदा ने भी गुरु रंधावा के साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने गुरु से कहा कि आप अपने कपड़े हमें दे देना, हम उसे धोएंगे। हम सिर्फ कपड़े नहीं धोते हैं। हम कपड़े को वॉश भी करते हैं। इस पर कपिल कहते हैं कि कपड़े वॉश करना और धोना एक ही बात है। इस पर कीकू ने कहा कि यह बात हमें मत समझाइए, यह इनको समझाइए। कपिल कहते हैं कि इसका क्या मतलब? कीकू ने आगे कहा, ‘डांस मेरी रानी और नाच मेरी रानी एक ही बात है.’