टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जिन्होंने हाल ही में अपने बेटे त्रिशान शर्मा का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही है बेटे त्रिशान शर्मा के जन्मदिन वाले दिन कपिल ने भी खूब एंजॉय किया था इस खास मोके की तस्वीरें खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है और शेयर करर्ते हुआ अपने बेटे के लिए एक बहुत ही ख़ास कैप्शन भी लिखा है।
आपको बता दे की कपिल शर्मा ने बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरें अपने ही इंस्टग्राम पर शेयर की थी और शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे त्रिशान. हमारी जिंदगी में खूबसूरत रंग भरने के लिए शुक्रिया. मुझे जिंदगी के दो बहुमूल्य गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू माय लव गिन्नी.” बर्थडे सेलिब्रेशन से तस्वीरें शेयर कर की हैं, जिसमें वह छोटे लाडले के गाल पर किस करते हुए उसे प्यार करते नजर आ रहे हैं.।
View this post on Instagram
कपिल की फैमिली फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं गिन्नी जहां येलो कलर की ड्रेस पहनी हुई है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा सुन्दर लग रही होती है बता दे की कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ हर वह काम करते हैं, जो उनके बच्चों को खुश करता है. वो दोनों अपने बच्चो से बहुत ही जुड़ा प्यार करते है।बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे. 2005 में वह गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन देने गए् वहां दोनों की मुलाकात हुई. लेकिन कपिल अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गए और इसने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दीं. लेकिन आखिरकार साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. गिन्नी और कपिल के दो बच्चे अनायरा और त्रिशान हैं.