सनी देओल की ‘गदर’ में काम कर चुके हैं कपिल शर्मा! इस वजह से सुनी पड़ गई थी गाली

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मशहूर फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ जिस फिल्म को लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था बता दे की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, बता दे की अब इस फिल्म का एक दूसरा पार्ट आने वाला है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है बगता दे की इस फिल्म में पहले वाले ही हर किरदार नजर आने वाले है ‘गदर २क इंतजार फैंस को बहुत वक़्त से है हालाँकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

आपको बता दे की हाल ही में हमको यह जानकरी हासिल हुई है की फिल्म ‘गदर’ में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी काम किया था,यह बात हमको कपिल ने खुद बताया है हालाँकि फिल्म में से उनके सीन को काट दिया गया था कपिल शर्मा ने अपने शो में जब सनी देओल आए थे, तो इस बात का जिक्र किया था। कपिल ने बताया था कि उन्हें लगा अलग दिशा में भागकर वो फिल्म में नोटिस हो जाएंगे। लेकिन कपिल का ऐसा करना उनपर ही भारी पड़ गया और फिल्म से उस सीन को ही हटा दिया गया।

कपिल ने बताया था कि उनके पिता पुलिस में थे और पंजाब में जब ‘गदर’ की शूटिंग चल रही थी तो उनके पिता की ड्यूटी वहां लगी थी। वहां किसी ने अफवाह फैला दी थी कि जो शूटिंग का हिस्सा बनेगा उसे सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। बाद में पता चला था कि सनी देओल तो वहां आए भी नहीं थे क्योंकि फिल्म के कुछ दूसरे सीक्वेंस शूट हो रहे थे कपिल के साथ उनके दोस्त भी थे और उन्हें बताया गया कि एक्शन बोलते ही ट्र्रेन के ऊपर चढ़ना है, कपिल दो-तीन बार ट्रेन पर चढ़े लेकिन उन्हें लगा कि इतनी भीड़ में तो उनका सीन नहीं आएगा।