नवजोत सिंह सिद्धू जिन्होंने सालो तक भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहे जिसके बाद कॉमेंटेटर और फिर राजनेता पंजाब में अमृतसर के रहने वाले सिद्धू पाजी अपने परिवार के साथ रहते हैं हाल ही में कपिल शर्म शो के होस्ट कपिल शर्म उनसे मिलने आए थे सिद्धू ने ने अपने घर कपिल शर्मा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं।
कपिल सिद्धू के घर अपने कुछ दोस्तों के साथ आए थे जहा पर उन्होंने सिद्धू के साथ नाश्ता किया था।
सूत्रों के अनुसार कपिल सिद्धू जी के वह करीब डेढ़ घंटे तक रहे औऱ सिद्धू से खूब बातें कीं।
इन तस्वीरें को आप सिद्धू जी के आलीशान घर को देख सकते है।
जानकारी के लिए बता दे की सिद्धू जी का ये घर साल 2014 में बनना शुरू हुआ था और इसे बनने में पुरे तीन साल का समय लगा था।
वैसे सिद्धू जी का ये बंगला दिखने में किसी महल से कम नहीं है।
रिपोर्ट्स की माने तो उनके इस बंगले की कीमत करीब 25 करोड़ है है।
उनके इस घर के अंदर जिम, स्पा औऱ स्वीमिंग पूल भी है।
इसके साथ ही घर के लॉन में खूबसूरत सा फाउंटेन भी लगा हुआ है।
जानकारी के लिए बताते चले की लॉन में कई कलात्मक मूर्तियां औऱ नए-पुराने पेड़ भी लगाए गए हैं।
इन सभी वजह से पुरे अमृतशहर जिले में सिद्धू जी का ये घर काफी लोकप्रिय है ये भी बता दे की सिद्धू यहीं से कई बार लोकसभा सांसद भी रहे हैं उनके साथ साथ उनकी पत्नी भी अमृतसर से ही विधानसभा चुनाव लड़ती हैं।