मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को बताया था ‘अश्लील’, अब कॉमेडियन ने दिया करारा जवाब

मुकेश खन्ना के कई तीखी बातो के बाद अब कपिल शर्मा ने आखिर कर उनपर अपना रिएक्शन दे दिया है मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को अश्लील बताया था जिस पर कपिल ने कहा की “मैं और मेरी टीम लोगों को हंसाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इस वक्त जब पूरा वर्ल्ड मुश्किल समय से जूझ रहा है तो ऐसे में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत महत्वपूर्ण है। अब यह तो सामने वाले पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी खोजनी है और किस बात में कमी। मैं अपनी खुशी और काम पर फोकस करना चाहता हूं और भविष्य में भी ऐसा करूंगा”

ये मामला तब शुरू हुआ था जब शो महाभारत की पूरी टीम कपिल शर्मा शो में पहुंची थी पर इस दौरान मुकेश खन्ना नहीं आए थे और जब उनके फैंस ने इस बारे में उनसे पूछा था तब उन्होंने कहा की “मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता। फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द, औरतों के कपड़े पहनता है। घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं।”

इस के साथ ही मुकेश ने कहा की एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं और उसका काम है सिर्फ हंसना हंसी नहीं भी आए तो भी आपको हंसना है इस बात के उन्हें पैसे मिलते है पहले ये काम सिद्धु भाई करते थे और अब अर्चना बहन बैठती हैं काम? आपको सिर्फ हा हा हा करना।

वैसे उनके इस बायां के बाद गजेंद्र चौहान जो महाभारत का हिस्सा रहा चुके है उन्होंने कपिल को सपोर्ट करते हुए कहते है की मुकेश खन्ना को शो में नहीं बुलाया गया इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं और कोई बात नहीं है और अगर कपिल का शो सच में इतना बकवास होता तो इतने लोग शो को नहीं देख रहे होते।