कंगना रनौत की माँ ने गोद ली थी गरीब लड़की, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी पूरी कहानी

कंगना जी कि इस समय अपनी फिल्मो से ज्यादा अपने बयान कि वजह से काफी चर्चा में चल रही है वैसे आज हम आपको कंगना के बारे में नहीं बल्कि उनकी माँ के बारे में बता करने वाले है जिन्होंने एक दलित लड़की गोद ली थी और उन्हें अपनी बेटी कि तरह ही रखा बता दे कि ये बात कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताई थी।

अपने ट्वीट में वो कहती है “राजू दी हमारे साथ बड़ी हुई है और इक्कीस साल की उम्र में उनकी शादी भूमि जीजू से हो गई थी इसके साथ ही कंगना उनकी शादी कि एक फोटो भी शेयर कि और बताया की उनके माँ ने कहा था कि अब उनकी बेटी ब्राह्मण है और इसे किसी भी न्यूज में नहीं दिखाया जाएगावैसे इसके साथ ही कंगना ये भी बताया की “राजू दी ने हमारे साथ रहते हुए कभी गरीब लड़की जैसा महसूस ही नहीं किया हम सब एक साथ रहते थे और सब चीजें एक दूसरे के साथ शेयर करते थे।

कंगना ने अपनी राजू दी की असली माँ के साथ भी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसमे उन्होंने लिखा कि राजू दी की मम्मी,कंगना ने ये भी बताया है की वो उन्हें मौसी जी कहती थी क्योकि वो उन्हें अपनी माँ की तरह प्यार करती थी वैसे अभी तक किसी को इस बारे में पता नहीं था की कंगना की एक और बहन है और वो भी अडॉप्ट पर उनके ये किस्सा शेयर करने के बाद अब सभी उनके बारे में जान चुके है।

अब सभी जान चुके है की कंगना की माँ गरीब लड़की गोद ली थी बाद में उसका पालन पोषण किया और उसे पढ़ाया लिखाया वैसे बता दे की सुशांत के केस के बाद अब कंगना महाराष्ट्र सरकसर से जुबानी जंग की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में छा चुकी है।