काफ़ी समय से कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच कहासुनी चल रही थी साथ ही संजय राउत और कंगना के बीच में जुबानी जंग के बाद मामला और भी बिगड़ गया हैं साथ ही उन्होंने ये बयान दिया था की वो मुंबई आ रही हैं रोक सको तो रोक लो जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी बताया दे की कंगना के ऑफिस पर एक नोटिस चिपका दिया गया था कि कल उनका ऑफिस गिराया जायेगा या एक बड़ा हिस्सा तोडा जायेगा
कुछ ऐसा ही देखने को मिला आज सुबह जब बीएमसी के अधिकारी और कर्मचारी उनके ऑफिस आए थे और उनके ऑफिस का एक बड़ा हिस्सा तोड़ कर चलेंगे जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं अब इस पर कंगना का तो रिएक्शन आना ही था उन्होंने ट्वीट करते हुआ बोला ऑफिसर मेरा मंदिर है और बाबर आज इसे तोड़ने आया है
अपने ट्वीट मे कंगना ने लिखा “मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम”
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
इसे पहले उन्होंने अपने ट्वीट मे कहा”30 सितम्बर तक तो किसी भी तोड़ फोड़ पर प्रतिबन्ध था और ऊपर से मेरे घर में कोई भी अवैध निर्माण नही है तो ये सब कैसे हो सकता है” वैसे ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब अभी तक किसी को नहीं मिला हैं तो वही ऐसा भी माना जा रहा हैं की BMC ने उन्हें दो साल पहले उन्हें नोटिस दिया था अब देखते हैं की ये सभी बाते कितनी सच हैं।