कंगना रनौत का दावा- मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाया जाता था, देखी नशे की अंधेरी दुनिया..

सुशांत के केस में रिया के बड़े सबसे चर्चित एक ही नाम है वो है कंगना रनौत जो की शुरू से इस केस से जुडी हुई है और काफी शुरू से ही इस एक मर्डर बता रही है साथ ही उनका सीधा सीधा कहना है की सुशांत के इस कदम की वजह बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिस्म है इसके साथ ही जब से सुशांत के केस में ड्रग्स का एंगल आया है तब से इस बारे में कई ट्वीट कर इस बारे में कहा चुकी है की उन्हें बॉलीवुड और डग्स के कनेक्शन के बारे में सब कुछ पता है।

हाल ही में इस बारे में ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा है की “मैं नाबालिग थी और मेरा मेंटर जिसने मुझे काफी सताया , वो मेरी ड्रिंक में कुछ तो मिलाता था और फिर पुलिस के पास जाने से भी रोकता था. जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी. तब मेरा नशे ,अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ”

 

इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के एक खास ग्रुप पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे वैसे उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया ऐसे में वो किसी स्टार के बारे में बात कर रही है कौन उनकी ड्रिंक में कुछ मिलाता था ये बात अभी तक साफ नहीं हुई है पर उनका कहना है की बॉलीवुड पार्टीज में नशे का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता है और तो और वो एक जमाने में उन्हें पॉर्टियों में इन्वाइट किया जाती थी।

 

उन्होंने कहा “अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में होंगे. अगर ब्लड टेस्ट होगा तो कई बड़े खुलासे होंगे. उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए” वैसे उन्होंने अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी को भी टैग किया है।