कंगन की तरह ही उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल भी अपनी बेबाक बयानों से चर्चा में रहती है आपको बता दे की वो अपनी बहन की मैनेजर है और कंगना का पूरा काम देखती है वैसे आपको बता दे की रंगोली एक अटैक सर्वाइवर भी हैं। आपको बता दे की जब फिल्म ‘छपाक’ जब रिलीज़ होने वाली थी तब उन्होंने अपने मामले के बारे में बात करते हुए कहा था की वो भी एक एसिड अटैक सर्वाइव है बता दे की उन्होंने एसिड फेंकने वाले का नाम भी सार्वजनिक किया था।
उनके साथ ये घटना साल 2006 में हुई थी और उस समय वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं थीं बता दे की ये देहरादून में एसिड अटैक का पहला मामला था अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की उन्होंने 3 महीने तक अपना चेहरा शीशा में नहीं देखा था। एसिड अटैक से उनकी एक आंख की रोशनी 90 प्रतिशत तक जा चुकी है और उनका एक ब्रेस्ट पूरी तरह खराब हो चुका है।
उन्होंने आगे बताया की “इस हादसे के बाद मेरी सांस की नली सिकुड़ गई, जिसके कारण मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी। मेरी खाने की नस भी सिकुड़ चुकी थी। मैं ज़िन्दगी में संघर्ष कर रही थी।” उन्होंने आगे कहा की “मेरी 57 सर्जरी हो चुकी है, प्लास्टिक सर्जरी इतनी आसान नहीं है, यह आपको नया चेहरा नहीं तो देती है तकलीफदेह भी है। मेरी जांघो की स्किन निकालकर दूसरी जगह लगाई गई। रंगोली उस वक़्त 23 साल की थीं और इतनी छोटी उम्र में उन्हें बहुत ज़्यादा मानसिक तनाव झेलना पड़ा था। ”
उन्होंने बताया की कंगना उस समय स्ट्रगल कर रही थी और वही उन्हें मुंबई ले आईं आपको बता दे की साल की शुरुआत में उन्होंने एसिड अटैक को लेकर जो ट्वीट किया था उस में उन्होंने लिखा “जिसने मुझ पर तेज़ाब से हमला किया उसका नाम अविनाश शर्मा है। वो उसी कॉलेज में था जिसमें मैं थी। हम दोनों एक ही फ्रेंड सर्किल में थे। उसने मुझे प्रपोज किया, जिसके बाद मैंने उससे दूरी बना ली क्योंकि मैं उसके लिए वैसी फीलिंग्स नहीं रखती थी। लेकिन वो सबसे कहता फिरता था कि एक दिन वो मुझसे शादी करेगा”
अपने दूसरे ट्वीट में वो लिखती है “जब मेरे माता पिता ने एक एयरफोर्स ऑफिसर से मेरी सगाई कर दी तब वो मुझसे शादी करने के लिए जिद पर अड़ गया। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मुझ पर तेज़ाब फेंकने की धमकी दी। मैंने उन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया। मैंने न तो माता-पिता को बताया ना ही पुलिस से शिकायत की। और यह मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती थी”
वो आगे कहती है “जब मेरे माता पिता ने एक एयरफोर्स ऑफिसर से मेरी सगाई कर दी तब वो मुझसे शादी करने के लिए जिद पर अड़ गया। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मुझ पर तेज़ाब फेंकने की धमकी दी। मैंने उन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया। मैंने न तो माता-पिता को बताया ना ही पुलिस से शिकायत की। और यह मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती थी”