कंगना रनौत की धमकी, बोलीं- सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसकर मारूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो की फिल्मो से ज़्यदा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है वो अक्सर ही कुछ ऐसा करती है जिसकी वजह से वो विवादों में आ जाती है हाल ही में कंगना रनौत ने बॉलीवुड माफिया को धमकी दी है सबके सामने उन्होंने यह धमकी इंस्टग्राम पर दी है दरसल जब भी एक्ट्रेस को कुछ बोलना होता है वो इन दिनों इंस्टग्राम पर ही बोलती है क्यों की वो सोशल मीडिया पर काफी बी एक्टिव रहने लग गई है हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम पर बॉलीवुड माफिया को धमकी दी है आइये जानते है की उन्होंने क्या कहा है।

दरअसल कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘‘जो भी लोग उनके लिए परेशान थे उन्हें वह बता रही हैं कि बीती रात से उनके आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई उन्हें फॉलो नहीं कर रहा न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के. देखो, जो भूत लातों से मानते हैं वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं चंगू मंगू गैंग के लिए मैसेज है, बच्चो तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा , सुधर जाओ नहीं तो …घर में घुसकर मारूंगी और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको ये तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन ये नहीं पता कि कितनी बड़ी वाली हू. ”

हालांकि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखकर यही लग रहा है, जैसे उनके निशाने पर एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं.कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा था कि उनका कोई पीछा कर रहा है, कोई जासूसी कर रहा है। उन्होंने कहा था कि सड़कों से लेकर बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी उनका पीछा किया जा रहा है।