राजस्थान के अम्बिका माता मन्दिर से है कंगना रनौत का खास रिश्ता, जानिए 150 साल पुरानी कहानी

इस समय कंगना और हाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही एक अलग ही जंग बीच जानिए कंगना का राजस्थान के अम्बिका माता मंदिर से खास रिश्ता उनके अनुसार देवी के आशीर्वाद से उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने में ताकत मिली है वैसे बता दे की उनकी और अम्बिका माता मंदिर के रिश्ते की कहानी करीब डेढ़ सौ साल पुरानी है।

आपको बता दे की ये मंदिर उदयपुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गांव जगत में है और ये मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है ऐसा भी माना जाता है की देवी मां का यह मंदिर 1200 साल पुराना बताया जाता है सूत्रों के अनुसार अम्बिका माता कंगना रनौत के परिवार के परिवार की कुलदेवी हैं।यानी के डेढ़ सौ साल पहले कंगना के पूर्वज यहीं रहते थे पर वो यहाँ से हिमाचल के मंंडी जाकर बस गए, मगर इस मंदिर में कंगना के परिवार की आज भी गहरी आस्था है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की उनकी मां आशा रनौत को सपने में कन्या दिखाई देती थी और जब इस बारे में उन्होंने पंडित से बात की टो उन्होंने कन्या को उनकी कुल देवी बताया और अपनी माँ के इस सपने के आधार पर कगना के परिवार ने अपने गांव में कुल देवी का नया मंदिर बनवाने का मन बनाया और बाद में पनी कुल देवी के पुराने मंदिर के बारे में तलाश भी शुरू की और उनकी तलाश उदयपुर के जगत​ स्थि​त अम्बिका माता मंदिर में पूरी हुई।

 

साल 2018 में कंगना जगत के अम्बिका माता मंदिर में आईं जहा पर उन्होंने एक विशेष पूजा पाठ करवाया और फिर मां की ज्योति लेकर हिमाचल प्रदेश स्थित अपने गांव धबोई लेकर गईं और उन्होंने साल 2019 में देवी मां के मंदिर का निर्माण करवाया और उस में उन्होंने राजस्थान के लाल पत्थर का इस्तेमाल किया गया वही उदयपुर के ही पंडितों ने मंदिर में कुलदेवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई।

 

 

View this post on Instagram

 

Kangana visited her Kul Devi Maa temple in her native village of Mandi today . . #KanganaRanaut @team_kangana_ranaut #queen #QueenOfBollywood

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kanganaranaut) on