मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत जो की इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है कंगना जो की सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेबाक अंदाजा की वजह से चर्चो में रहती है वो अक्सर किसी का किसी मुद्दे पर बात करती ही रहती है कंगना ने हाल ही में एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमे वो अपनी मां की खेत में काम करती नजर आ रही है कंगना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
कंगना रनौत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुआ ट्वीट करते हुआ लिखा ‘ये मेरी माता जी हैं। रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय-पानी देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं, उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वो हैरान हो जाते हैं, उनके पैर पड़ जाते हैं।’ अब उनके इस ट्वीट को देख कर एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा ‘करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इतनी सादगी आप लाते कहा से हो।’
अब जिसके बाद में एक्ट्रेस ने लिखा ‘मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं। मैं राजनेताओं ब्यूरोक्रेट्स और बिजनसमैन के घर से हूं। मां 25 साल से ज्यादा टीचर रही हैं। मेरी मां ने ही मुझे सिखाया है कि नमक रोटी खा लो, लेकिन किसी से कुछ मांगे नहीं। ऐसा कुछ भी जो मेरे संस्कारों के खिलाफ है। उसको ना कहना सिखाया है। फिल्म माफियाओं को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहा से आता है और मैं फिल्मों और शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती।’
एक और ट्वीट करते हुआ लिखा ‘भिखारी फिल्म माफिया ने मेरे एटिट्यूड को मेरा एरोगेंस कहा है, क्योंकि मैं दूसरी लड़कियों की तरह खिलखिलाना, आइटम नंबर करना, शादियां में नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरों में जाना। ये सब के लिए साफ मना किया। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और मुझे जेल भेजने की कोशिश की।