कंगना रनौत ने किया अपनी नई भाभी का स्वागत, शादी का वीडियो शेयर कर कहा ‘हमारे घर बेटी आई है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कजिन भाई करण की शादी इस बुधवार को हुई थी और इस ही के साथ उन्होंने अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत किया है कंगना ने शादी की कुछ फोटोज भी शेयर की है साथ ही साथ कंगना ने अपनी भाभी अंजली का अपने परिवार में स्वागत करते हुए एक खूबसूरत ट्ववीट लिखा है।

 

शादी की एक वीडियो को शेयर करते हुए कंगना लिखती है “करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं”

 

कंगना ने इस पहले कुछ और तस्वीरें और वीडियोस भी शेयर की थी इस में कंगना अपने भाई को हल्दी लगा रही है।

 

इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है जिसमें वह पेस्टल लहंगे पहनी हुई है।

 

कुछ ही दिनों पहले उन्होंने रियल भाई की शादी की रस्मों को लेकर भी पोस्ट किया था आपको बता दे की उनके भाई अक्षत की इस साल नवंबर में शादी होने वाली है जिनकी तैयारियों में कंगना और उनका परिवार लगा हुआ है शादी की रस्में की कुछ झलक कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी।

 

कंगना ने बताया कि ये हल्दी की नहीं बल्कि बधाई की रस्म है जो की उनके वह यानी के हिमाचल प्रदेश में शादी के दौरान निभाई जाती है कंगना वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती है “आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक परम्परा है, शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है, आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं”