बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के कजिन भाई करण की शादी इस बुधवार को हुई थी और इस ही के साथ उन्होंने अपने घर में एक नए मेहमान का स्वागत किया है कंगना ने शादी की कुछ फोटोज भी शेयर की है साथ ही साथ कंगना ने अपनी भाभी अंजली का अपने परिवार में स्वागत करते हुए एक खूबसूरत ट्ववीट लिखा है।
करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं ❤️ pic.twitter.com/rcPkq75NRP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
शादी की एक वीडियो को शेयर करते हुए कंगना लिखती है “करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं”
After Rangoli’s wedding for more than a decade there was no wedding in the family all thanks to me but today my brothers Karan and Aksht broke the jinx and our ancestral house is drowned in wedding festivities, two weddings in three weeks starting with Karan ki Haldi today 🧡 pic.twitter.com/9SCl95c2OG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 20, 2020
कंगना ने इस पहले कुछ और तस्वीरें और वीडियोस भी शेयर की थी इस में कंगना अपने भाई को हल्दी लगा रही है।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 21, 2020
इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है जिसमें वह पेस्टल लहंगे पहनी हुई है।
Today at Nana’s house in Mandi for Aksht’s Badhai, it’s flagging off wedding invites, a ceremony arranged by maternal grandparents ❤️ pic.twitter.com/jcRlkEdy2S
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020
कुछ ही दिनों पहले उन्होंने रियल भाई की शादी की रस्मों को लेकर भी पोस्ट किया था आपको बता दे की उनके भाई अक्षत की इस साल नवंबर में शादी होने वाली है जिनकी तैयारियों में कंगना और उनका परिवार लगा हुआ है शादी की रस्में की कुछ झलक कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की थी।
आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तसवीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएँगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं ❤️ pic.twitter.com/QdqyqMwUqU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 18, 2020
कंगना ने बताया कि ये हल्दी की नहीं बल्कि बधाई की रस्म है जो की उनके वह यानी के हिमाचल प्रदेश में शादी के दौरान निभाई जाती है कंगना वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती है “आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक परम्परा है, शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है, आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं”