अब लड़ाकू विमान उड़ाती नजर आएंगी कंगना रनौत, शुरू की फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग

भाई की शादी के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग में जुटी गई है।कंगना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है वह डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ नजर आ रही है कंगना ने फिल्म की ये वर्कशॉप वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की थी।

वीडियो को शेयर करते हुए कंगना लिखती है “आज टीम तेजस ने वर्कशॉप शुरु कीं। टैलंटेड डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और हमारे कोच विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ करके बहुत खुशी हुई”

 

बता दे की इस फिल्म में कंगना एक पायलट के रुपए में नजर आने वाली है आपको बता दे की इंडियन एयर फोर्स साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली डिफेंस फोर्स थी और फिल्म इस ही ऐतिहासिक घटना के रूप बानी है।

फिल्म ‘तेजस’ के साथ साथ कंगना बहुत ही जल्द तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में भी नजर आने वाली है जिसके कंगना जयललिता का रोल में नजर आएंगी साथ ही साथ कंगना रनौत फिल्म ‘धाकड़’ में दिखाई देंगी।कंगना ने इस फिल्म के लिए सेप्सिअल ट्रेनिंग लेने भी शुरू कर दिया है।