कंगना का बड़ा दावा, कहा घर के बाहर चलायी गयी गोलियां, डराने की की जा रही है कोशिश

सुशांत के मामले में सबसे ज्यादा बात करे वाली एक्ट्रेस कंगना का दवा है की उनके घर के आसपास शुक्रवार की रात उन्होंने गोलियों की आवाज़ सुनी है कंगना का कहाँ है की उन्हें कोई डराने का प्रयास कर रहा है और इस की वजह ये है की वो सुशांत के मामले पर बेबाक अंदाज़ से अपने विचार रख रही हैं।

जिसके बाद कुल्लू पुलिस ने उनके लिए सिक्योरिटी का इंतज़ाम कराया साथ ही आसपास का मुवायना किया पर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि का कोई पता नहीं चला है इस पूरी घटना पर कंगना का कहना है “करीबन साढ़े ग्यारह बजे मैं अपने बैडरूम में थी, हमारा तीन मज़िला मकान है। एक बाउंडरी वाल है जिसके पीछे सेब का बागीचा है।”

कंगना आगे कहती है “मैंने साढ़े ग्यारह बजे एक क्रैकर जैसी आवाज़ सुनी, शुरू में मुझे लगा ये क्रैकर ही होगा, फिर दोबारा वैसी ही आवाज़ सुनाई दी , और इस बार मैं चौकन्ना हो गयी क्युकी वो मुझे गोली की आवाज़ की तरह प्रतीत हुआ। मैंने अपने सिक्योरिटी इंचार्ज को फ़ौरन बुलाया , और पूछा की क्या हुआ है ”

उन्होंने आगे बताती है की सिक्योरिटी ने बताया की बच्चे खेल रहे हों , और कहा की हमलोग जाकर चेक करते हैं की क्या हुआ है,कंगना का कहाँ है की “उन्हें लोगो को शायद आवाज़ कभी नहीं सुनी है पर मैंने सुनी है, उसे लगा होगा की कोई शरारत कर रहा है तोह उसने जाकर देखा पर कोई नहीं दिखा”