कंगना जो की सुशांत के मामले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निशाना साधे हुए है उन्होंने शुरू में ही कहा दिया था की सुशांत के सुसाइड की वजह सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ही है और उन्होंने ये भी आरोप लगाया है की बॉलीवुड में सभी ड्रग्स लेते ही है और अब हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में में फैली कुरीतियों को आतंकवाद का नाम देते हुए ट्वीट किया है अपने ट्वीट में वो लिखती है “हमें विभिन्न आतंकियों से इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है- भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद”
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा “डब की गईं क्षेत्रीय फिल्मों को ज्यादातर पूरे भारत में रिलीज नहीं किया जाता है लेकिन डब की गईं हॉलीवुड फिल्मों को रिलीज किया जाता है. यह चिंताजनक है. कारण अधिकांश हिंदी फिल्मों की गुणवत्ता है और थिएटर स्क्रीन पर उनके एकाधिकार ने भी हॉलीवुड फिल्मों के लिए आकांक्षात्मक कल्पना पैदा की है”
Best of dubbed regional films don’t get pan India relase but dubbed Hollywood films get mainstream relase it’s alarming. Reason is the atrocious quality of most Hindi films and their monopoly over theatre screens also media created aspirational imagine for Hollywood films.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2020
इसके साथ ही कंगना ने किसान बिल का समर्थन करते हुए बोले की “वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे, वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी ख़त्म नहीं होंगे”
सुर्खियों में चल रही कंगना इस समय अपने घर यानी के हिमाचल प्रदेश है बता दे की उन्होंने BMC दुवारा तोड़े गए अपने ऑफिस के बदले उनसे 2 करोड़ की मांग भी की है ये मामला इस समय कोर्ट में है देखते है की कोर्ट की तरफ से क्या फैसला आता है।