ट्विटर अकाउंट बहाल होते ही दिखे कंगना के तेवर, फिल्म इंडस्ट्री पर ऐसे साधा निशाना

आपको बता दे की बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो की एक बार फिर से ट्विटर पर आ गई है और ट्विटर पर आते ही उन्होंने हंगामा शुरू भी कर दिया है एक्ट्रेस ने फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारें में विवादित ट्वीट करने शुरू भी कर दिया है बता दें कि करीब दो साल पहले ट्विटर की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने की वजह से कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुआ कहा फिल्म इंडस्ट्री एक क्रैश है, जहां पर एक कला परियोजना की सफलता पैसों से की गई है। बता दें कि कंगना ने यह ट्वीट पठान फिल्म की रिलीज वाले दिन किया आइये जानते है की कंगना ने और क्या कहा था।

कंगना ने कहा , ‘फिल्म इंडस्ट्री बहुत मुर्ख है। जब भी वो किसी कला या क्रिएशन की सक्सेस मनाना चाहते हैं तो वो आपके मुंह पर पैसे फेंकते हैं। जैसे कला का कोई और उद्देश्य ही नहीं है। ये उनके लो स्टेंडर्ड और उनकी सोच को दर्शाता है बाकी बिजनेस की तरह फिल्में पैसे कमाने के लिए नहीं हैं। यही कारण है कि कलाकारों की पूजा की जाती है पहले कला मंदिरों में दिखाई देती थी, फिर वो थिएटर में आई और अब वो सिनेमाघरों तक पहुंच गई है।”

उसके बाद में कंगना ने फिल्म पठान पर टिप्पणी करते हुआ कहा ‘ये एक उद्योग है लेकिन इसमें अरबों या ट्रिलियन में रुपए नहीं कमाए जा सकते। इसलिए कला और कलाकारों की पूजा की जाती है न कि बिजनेसमैन की। भले ही कलाकार देश में कला और संस्कृति को प्रदूषित करने में लगे हों, उन्हें ये बेशर्मी से नहीं बल्कि सोच-समझकर करना चाहिए…’ कंगना ने हाल ही में फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट अनाउंस की है। कंगना के ही डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।