कंगना जो की इस समय विवादों में चल रही है हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया ज्वाइन किया है और इसके साथ ही उनके विवादों का सिलसिला भी वो शुरू से ही सुशांत के केस में अपनी आवाज उठा रही है और बॉलीवुड के साथ साथ महाराष्ट्र की सर्कार पर उन्होंने कई सवाल भी उठाए थे जिसे काफी बवाल मच गया था और इस बार उन्होंने AAIMS हॉस्पिटल पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में कंगना लिखती है “एक युवा और असाधारण व्यक्ति एक दिन उठता है और खुद को मार लेता है। सुशांत ने कहा था कि उसके साथ बदतमीजी की जा रही है और उसकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उसे बैन कर दिया है और परेशान किया। उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया गया था। #AIIMS”
Young and extraordinary individuals don’t just wake up one fine day and kill themselves. Sushant said he was being bullied and outcast, he feared for his life, he said movie mafia banned him and harassed him, he was mentally affected by being falsely accused of rape #AIIMS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 3, 2020
एक्टर सुशांत के जाने के बाद से ही लोग ये जाना चाहते थे की क्या ये एक आत्महत्या थी या फिर हत्या और आखिरकार एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी आखिरी और फाइनल रिपोर्ट में ये बता दिया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई है वैसे इस रपोट के आने के बाद से ही कंगना के साथ साथ सुशांत के फैंस भी काफी परेशान है उनका कहना है की इस में कुछ गड़बड़ है।
वही सुशांत के परिवार, दोस्त और फैन्स पिछले कई दिनों से सीबीआई जांच में हो रही देरी पर निराशा जता रहे हैं उनके दोस्तों का कहना है की सुशांत के केस को सुसाइड के एंगल से नहीं बल्कि हत्या के एंगल से देखा जाए और जांच की जाए सुशांत की फैमिली के वकील सुशांत के केस की जांच की दिशा से भी खुश नहीं है।