AIIMS की रिपोर्ट पर भड़कीं कंगना रनौत

कंगना जो की इस समय विवादों में चल रही है हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया ज्वाइन किया है और इसके साथ ही उनके विवादों का सिलसिला भी वो शुरू से ही सुशांत के केस में अपनी आवाज उठा रही है और बॉलीवुड के साथ साथ महाराष्ट्र की सर्कार पर उन्होंने कई सवाल भी उठाए थे जिसे काफी बवाल मच गया था और इस बार उन्होंने AAIMS हॉस्पिटल पर निशाना साधा है।

अपने ट्वीट में कंगना लिखती है “एक युवा और असाधारण व्यक्ति एक दिन उठता है और खुद को मार लेता है। सुशांत ने कहा था कि उसके साथ बदतमीजी की जा रही है और उसकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उसे बैन कर दिया है और परेशान किया। उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया गया था। #AIIMS”

 

एक्टर सुशांत के जाने के बाद से ही लोग ये जाना चाहते थे की क्या ये एक आत्महत्या थी या फिर हत्या और आखिरकार एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी आखिरी और फाइनल रिपोर्ट में ये बता दिया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई है वैसे इस रपोट के आने के बाद से ही कंगना के साथ साथ सुशांत के फैंस भी काफी परेशान है उनका कहना है की इस में कुछ गड़बड़ है।

वही सुशांत के परिवार, दोस्त और फैन्स पिछले कई दिनों से सीबीआई जांच में हो रही देरी पर निराशा जता रहे हैं उनके दोस्तों का कहना है की सुशांत के केस को सुसाइड के एंगल से नहीं बल्कि हत्या के एंगल से देखा जाए और जांच की जाए सुशांत की फैमिली के वकील सुशांत के केस की जांच की दिशा से भी खुश नहीं है।