Deepika Padukone का ड्रग्स केस में नाम आने की खबर पर कंगना रनोट ने तंज कंसते हुए कहा-माल है क्या

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पीछे पड़ी कंगना के ट्वीट से ऐसा लगता है की सभी बॉलीवुड स्टार्स नशा करते ही है उन्होंने पहले ही कहा था की बॉलीवुड के 90 पेरसेंट से ज्यादा लोगो नशा करते है और बॉलीवुड में इस तरह की पार्टीज बड़ी आम बात है और अब इन सभी चीजों में भारत की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस और बॉलीवुड सबसे ज्यादा टालनेटड एक्ट्रेस मानी जाने वाली दीपिका पादुकोण का भी नाम इसमें आया है और कंगना ने इस बारे में ट्वीट कर उनके जैसे मजाक उड़ाया है।

आपको बता दे की बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ साथ दीपिका पादुकोण का नाम भी बताया जा रहा है पर ये भी बता दे की अभी तक दीपिका और जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है तो इस मौके को कंगना कहा छोड़ने वाली थी उन्होंने इस पर भी ट्वीट करते हुए ये ना सिर्फ उनके डिप्रेशन के मजाक उड़ाया है बल्कि कहा है की वो ड्रग्स लेती है।

कुछ ही महीनो पहले दीपिका ने ने Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था और अब कंगन ने इस पर कटाक्ष किया है वो लिखती है “‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। कथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजर से पूछते हैं, माल है क्या”

अब कंगना के इस कमेंट के बाद लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे है शेहला राशिद नाम की एक यूजर ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा “हैलो, डॉक्टर रनोट। डिप्रेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग या एक समृद्ध बच्चे के सिंड्रोम का परिणाम नहीं है। इन काल्पनिक संबंधों को चित्रित करके, आप उन लोगों को कलंकित कर रहे हैं, जो डिप्रेशन से पीड़ित हैं और उन्हें मदद मांगने से हतोत्साहित कर रहे हैं”

 

तो इस पर खुद कंगना ने जवाब में लिखा “मैंने विशेष रुप से दीपिका की मानसिक बीमारी के मामले के बारे में बात की थी, जब आपको मानसिक बीमारी होती है तब आप अपने मस्तिष्क के साथ खिलवाड़ नहीं करते और न ही नशीली दवाओं का सेवन करते हैं, जैसा कि उसने किया। मैंने उदाहरण देकर खास केस का जिक्र किया था और विशेष तौर पर नाम का उल्लेख किया था, लेकिन मुझे पता है आप इसे नहीं समझने का नाटक करेंगे”वैसे इसके बाद कंगना ने शेहला राशिद को ब्लॉक भी कर दिया।

 

आपको बता दे की दीपिका काफी समय से डिप्रेशन में रही थी साथ ही साथ उन्होंने इस बार कई बार बात और कई इंटरव्यूज भी दिया है की किसी तरह से वो इस बीमारी को मात देते हुए इन सब से बहार आई थी ये ही वजह है की जब कंगना ने उनकी इस बात को मजाक बनाया तो लोगो ने उनकी आलोचना की थी।