शुरू हुई कंगना रनौत के भाई की शादी की रस्में, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सभी कंट्रोवर्सी से दूर कंगना इस समय अपने परिवार के साथ अपने भाई की शादी की तैयारियों मे बिजी है। कंगना अपने भाई अक्षत की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमे वो अपने भाई के हल्दी लगाती नजर आ रही हैं।

वैसे कंगना ने बताया कि ये हल्दी नहीं बल्कि बधाई की रस्म है जो की हिमाचल प्रदेश में शादी के दौरान निभाई जाने वाली एक खास रस्म है इस फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन मे वो लिखती है “आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक परम्परा है, शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है, आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं”


कुछ ही समय बाद कंगना ने इस रस्म की एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी वीडियो मे उनके साथ उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल भी अपने छोटे भाई को हल्दी लगाती हुए नजर आ रही है वीडियो के कैप्शन मे वो लिखती है “आज अक्षत की बधाई के लिए मंडी में नाना के घर आई हुई हूं। आज से शादी के निमंत्रण बंटने शुरू हो जाएंगे। एक ऐसा समारोह जो नाना-नानी आयोजित करते हैं।”


बात करें उनकी फिल्मो के बारे मे तो कंगना ने अपनी फ़िल्म ‘थलाईवी’ की शूटिंग कम्पलीट कर ली है और अब वो अपनी अपकमिंग फिल्म्स ‘तेजस’और ‘धाकड़’ के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं। जिसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी की है वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ‘इन फिल्मों में क्रमशः एक फौजी और एक जासूस की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड की थली ने मुझे बहुत कुछ दिया होगा, लेकिन मणिकर्णिका की सफलता के बाद मैंने भी बॉलीवुड को पहली बार वैध अभिनय नायिका दी है’