बॉलिवुड की चमक-धमक जैसी नहीं, सिम्पल और पहाड़ी स्टाइल में हुई कंगना रनौत के भाई की शादी

कंगना की बहन रंगोली की शादी के करीब 10 साल बाद उनके घर में शहनाई बजी है और अब उनके परिवार वाले खूब जमकर इंजॉय कर रहे हैं अपने भाई की शादी की कई फोटोज कंगना और उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

जानकारी के लिए बता दे की कंगना के एक भाई अक्षत की शादी इस नवंबर में है तो वही उनके दूसरे भाई करण की शादी अभी हुई है।

कंगना ने अपनी भाई की हल्दी मेहंदी से लेकर शादी के साथ साथ सभी रस्मों की फोटोज शेयर की है।

हाल ही में कंगना ने अपने भाई की हल्दी की एकवीडियो भी अपने शेयर की थी जिसमे उनके घर वाले शादी को लेकर खुशखबरी दी।

इस बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया था उन्होंने लिखा “गोली के बाद एक दशक से ज्यादा हो गया हमारे परिवार में कोई शादी नहीं हुई थी, इसका सारा श्रेय मुझे जाता है। लेकिन आज मेरे भाई करण और अक्षर ने ये अभिशाप तोड़ दिया है और हमारा पैतृक घर शादी के जश्नों में डूबा है। तीन हफ्तों में दो शादियां, आज करण की हल्दी से शुरुआत”

कंगना की बहन रंगोली ने भी कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें उनके बेटे पृथ्वी के साथ मासी कंगना दिख रही हैं।

कंगना ने अपनी भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमे वो कई ट्रडिशनल ड्रेस में नजर आई है।

शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें कंगना की बहन रंगोली ने भी शेयर की हैं।

अपने भाई करण की शादी की एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में वो लिखती है “करण और अंजलि को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं”

उनके इस कैप्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया।

शादी के जश्न में डूबीं कंगना परिवार के लोगों के साथ खूब जी भरकर इंजॉय कर रहीं हैं।