रिया चक्रवर्ती को काम्या पंजाबी ने लगाई लताड़, कहा- ऐसी औरत को कभी फॉलो नहीं करूंगी !

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया की एक्टर सुशांत के सुसाइड केस को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है और इसे देश भर में खुशी की लहर है कई बॉलीवुड स्टार्स इस फैसले से काफी खुश है इस ही बीच एक्टर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को लताड़ दिया।

रिया पर निशाना साधते हुए काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा “वो महिला जो सुशांत सिंह राजपूत से बेहद प्यार करती थी जिसने सीबीआई जांच की मांग की थी,वो भी हाथ जोड़कर, आज वही झूठ बोल रही है। सीबीआई जांच के खिलाफ जा रही है। मैंने उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर फॉलो नहीं किया और ना ही कभी आगे करूंगी#justiceforssr”

 

इसके साथ ही काम्या ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी उनकी तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था “बुराई की हुई ये पहली हार, बोलो गणपति बप्पा मोरया। सच जीतेगा।”

 

हाल ही में जब बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ जब ने संजय दत्त की कैंसर वाली खबर को सड़क 2 का पीआर स्टंट बताया था तो उन्होंने इस के प्रति नाराजगी दीखते हुए ट्वीट करते हुए कहा “कैंसर शब्द एक मजाक नहीं है और कोई भी फिल्म किसी की ज़िन्दगी से बाड़ी नहीं है #StopSpreadingNegativity #GetWellSoonBaba #prayers ”

 

इस केस को सीबीआई को सौंपते हुए सुप्रीम कौर ने कहा की शक ये मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता हो पर इस मामले में सभी लोगों को सच जानने का अधिकार है। पटना में दाखिल की गई एफआईआर भी गलत नहीं है साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को सहयोग करने की हिदायत भी दी थी।