बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया की एक्टर सुशांत के सुसाइड केस को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है और इसे देश भर में खुशी की लहर है कई बॉलीवुड स्टार्स इस फैसले से काफी खुश है इस ही बीच एक्टर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को लताड़ दिया।
रिया पर निशाना साधते हुए काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा “वो महिला जो सुशांत सिंह राजपूत से बेहद प्यार करती थी जिसने सीबीआई जांच की मांग की थी,वो भी हाथ जोड़कर, आज वही झूठ बोल रही है। सीबीआई जांच के खिलाफ जा रही है। मैंने उन्हें किसी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर फॉलो नहीं किया और ना ही कभी आगे करूंगी#justiceforssr”
The woman who claims to be in love wit #SSR n requested for #CBIEnquiryForSSR with folded hands n then went against it, i m not following her on any of her social media accounts, never will 🙏🏻 #JusticeForSSR https://t.co/8NsnMht7OM
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) August 19, 2020
इसके साथ ही काम्या ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी उनकी तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था “बुराई की हुई ये पहली हार, बोलो गणपति बप्पा मोरया। सच जीतेगा।”
Buraai ki hui yeh pehli haar 👊🏼 bolo Ganapati Bappa Moryaa ❤️ Jitega sach #CBITakesOver #CBIForSSR #1stStepToSSRJustice #SatyamevaJayate @shwetasinghkirt @anky1912 #SushanthSinghRajput pic.twitter.com/zZO4adQOGN
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) August 19, 2020
हाल ही में जब बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ जब ने संजय दत्त की कैंसर वाली खबर को सड़क 2 का पीआर स्टंट बताया था तो उन्होंने इस के प्रति नाराजगी दीखते हुए ट्वीट करते हुए कहा “कैंसर शब्द एक मजाक नहीं है और कोई भी फिल्म किसी की ज़िन्दगी से बाड़ी नहीं है #StopSpreadingNegativity #GetWellSoonBaba #prayers ”
The word is CANCER it means no joke 🙏🏻 no film is bigger than ur life! #StopSpreadingNegativity #GetWellSoonBaba #prayers 😇❤️🙏🏻 https://t.co/wUEOc7V07D
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) August 16, 2020
इस केस को सीबीआई को सौंपते हुए सुप्रीम कौर ने कहा की शक ये मामला मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता हो पर इस मामले में सभी लोगों को सच जानने का अधिकार है। पटना में दाखिल की गई एफआईआर भी गलत नहीं है साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को सहयोग करने की हिदायत भी दी थी।