सुशांत के केस में इस समय उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सभी के निशाने पर है वैसे अब ये केस सीबीआई को दे दिया गया है इस ही बीच रिया ने सुशांत के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर की थी जिस में सुशांत अपनी बहन को लेकर रिया से कुछ शिकायत कर रहे थे।उनका ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है पर इस पर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का रिएक्शन सामने आया है।
अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने रिया को जवाब दिया वो लिखती है “हर भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं है’।‘ये साबित क्या करना चाहती है? भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है…और सबसे जरूरी बात ये कि तुम्हारे साथ रह रहा था ना कि अपनी बहन के साथ…सारे क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल तुम कर रही थीं, ना कि उसकी बहन। चोर की दाढ़ी में तिनका”
सुशांत को लेकर कई स्टार्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट करे जा रहे है और काम्या भी उन्ही में से एक है वो शुरू से ही सुशांत के परिवार के फेवर में हैं और उन्होंने भी रिया पर निशाना साध हुआ है इसे पहले उन्होंने ओपन ट्वीट में लिखा था “कितना आसान होता है लोगों के लिए दूसरों के जज करना। जिसका बेटा गया है उसका दुख सिर्फ वो ही जानता है। कोई भी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।”
काम्या आगे कहती है “न वो बेटा वापस आएगा और न ही वो जगह की ले पाएगा। इसलिए अपना मुंह बंद रखें” वैसे रिया को लेकर अब पूछताछ काफी तेज हो चुकी है साथ ही उनके कई बयानों से कई बाटे साफ होती है देखते है की आगे क्या होता है।